Himachal: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 46 नामों पर मुहर,

विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को अपने 46 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें कुल्लू से सुरेंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा गया है. वहीं, चंबा से नीरज नैय्यर और मंडी से चंपा ठाकुर चुनावी मैदान में हैं.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में लगे हैं. एक तरफ राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सारी ताकत झोंक दी है. वहीं, चुनाव को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को अपने 46 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. शेष बचे 22 उम्मीदवारों को लेकर जल्द ही कांग्रेस ऐलान कर सकती है.

Congress List

दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

वहीं, नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने यहां बताया कि कांगड़ा जिले के 8-फतेहपुर और 9-जवाली विधानसभा क्षेत्रों से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि अशोक कुमार सोमल (64) ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि अरुण कुमार (42) ने हिमाचल जन क्रांति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जवाली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.

जयराम ठाकुर कल करेंगे सिराज सीट से नामांकन पत्र दाखिल

विधानसभा चुनाव के लिए मंडी जिले की सिराज विधानसभा सीट से बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यह जानकारी मंगलवार को बीजेपी ने दी है. जयराम ठाकुर 19 अक्टूबर को अपनी मां ब्रिकू देवी के अलावा ‘कुलदेवता’ और ‘कुलदेवी’ का आशीर्वाद लेने के बाद थुनाग के उप-संभागीय मजिस्ट्रेट, सिराज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) को दस्तावेज सौंपेंगे. ठाकुर कुठा (जंजेहली) में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां से वह बुधवार को दोपहर में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ थुनाक उप-जिलाधिकारी के कार्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे.

List

बीजेपी के 43 तो कांग्रेस के 22 सदस्य हैं

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गई थी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी. विधानसभा में मौजूदा समय में बीजेपी के 43 सदस्य हैं, उसके बाद कांग्रेस के 22 सदस्य हैं. विधानसभा में दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक विधायक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *