पहले लड़की को 5वीं मंजिल से फेंका, फिर बॉडी लेकर शहर भर में घूमता रहा सिरफिरा
मृतक युवती के भाई ने पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि आरोपी शख्स पहले भी युवती के घर में घुस कर छेड़छाड़ और परिजनों से बदसलूकी कर चुका था.
उतरप्रदेश के नोएडा में युवती की पांचवी मंजिल से गिरा कर हत्या करने मामला आया है. थाना सेक्टर 49 इलाके में रहने वाली युवती की मौत के बाद आरोपी युवती की लाश को लेकर कई घंटे फरार रहा. मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने गाजियाबाद के लालकुआ इलाके से आटो में लड़की की लाश के साथ आरोपी को हिरासत में लिया. मृतक युवती के भाई ने पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि आरोपी शख्स पहले भी युवती के घर में घुस कर छेड़छाड़ और परिजनों से बदसलूकी कर चुका था. घरवालों ने पुलिस से शिकायत के बाद भी आरोपी पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया.
परिजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
उसने मारने की नियत से लड़की को धक्का दिया है तथा मृतका के शव को लेकर भाग गया है. जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस टीम ने आरोपी गौरव को लड़की की लाश के साथ गाजियाबाद के पास से हिरासत में लिया है. परिजन की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 49 पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
आरोपी ने लड़की के शव को जलाने की कोशिश
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आरोपी युवक ने लड़की की मौत के बाद उसके शव को जलाने की भी कोशिश की. मंगलवार यानी आज हुई इस घटना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को घटना स्थल से काफी दर पकड़ा है. हैवानियत की यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई.