मुरैना : किसान मेले में भूखे लोटे किसान …!
किसान मेले में भूखे लोटे किसान:दिन भर भूखे प्यासे बैठे रहे किसान, टोकन लेकर पहुंचे तो खाना खत्म
पहले ही दिन खुली अव्यवस्थाओं की पोल
किसान मेले की व्यवस्थाओं की पहले ही दिन पोल खुल गई। पहले ही दिन सैकड़ों किसानों को भूखे वापस लौटना पड़ा। ये किसान यह कहते नजर आए कि जब भोजन की व्यवस्था नहीं थी तो उन्हें भोजन का आश्वासन क्यों दिया गया।
टोकन हाथ में पकड़े रह गए किसान
कार्यक्रम में आए किसानों सुबह से ही चल पड़े थे। इन किसानों को उनके सरपंचों द्वारा लाया गया था। कोई सबलगढ़ तो कोई पोरसा, कोई डबरा ग्वालियर व भिण्ड के दूर-दराज क्षेत्रों से आया था। सुबह से भूखे चले किसान दोपहर के 3 बजे जब खाना मिला तो खाने पर टूट पड़े। हालत यह हो गई कि एक के ऊपर एक को चढ़कर भोजन लेना पड़ा। उसके बावजूद सैकड़ों किसान भोजन से वंचित रह गए क्योंकि जब तक उनका नंबर आया, खाना खत्म हो चुका था।
चार जगह थी भोजन की व्यवस्था
मेले में आने वाले लोगों के लिए चार जगह भोजन की व्यस्था की गई थी। वीआईपी लोगों के लिए अलग व्यवस्था थी। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के लिए अलग व्यवस्था थी। कर्मचारियों के लिए अलग तथा सबसे अंत में किसानों के लिए सबसे निचले स्तर की व्यवस्था की गई थी, उसके बावजूद किसानों को भूखे लौटना पड़ा।
खराब हो गई भिण्डी की सब्जी
किसानों ने बताया कि उनके भोजन के पैकेट में भिण्डी की जो सब्जी थी वह खराब हो चुकी थी। सब्जी खराब होने व पूड़ियां सूख जाने के कारण कई किसानों ने भोजन ले तो लिया लेकिन खाया नहीं और उसे जमीन पर ही पड़ा छोड़ दिया। इन किसानों ने फिर बाजार में जाकर भोजन किया।