लोगों को गुमराह कर प्लॉट बेचने की तैयारी पर ब्रेक

कलेक्टर न्यायालय ने लगाई रोक, ११० लोगों ने कर दिए प्लॉट बुक …

लोगों को गुमराह कर प्लॉट बेचने की तैयारी पर ब्रेक

लोगों को गुमराह कर प्लॉट बेचने की तैयारी पर ब्रेक
धार. नौगांव में लोगों को सब्जबाग दिखाकर 110 से अधिक प्लॉट बुक करने वाले कृष्णा ग्रीन पर अब प्लॉट बेचे जाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही सरकारी जगह के अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
नौगांव में रेक्स इंफ्रावे प्रायवेट लिमिटेड तर्फें विकास कर्ता अनूपङ्क्षसह यादव ने कृष्णा ग्रीन कॉलोनी बसाई है। कॉलोनी को लेकर रूकमाबाई, नरेंद्र, विकास ने और सरकारी जमीन पर पुलिया बनाने की शिकायत नंदीबाई चावडा ने की थी। इसके बाद एसडीएम की में कॉलोनी की गडबडी की पोल खुल गई। इसके बाद कलेक्टर न्यायालय में मामला चला। जहां से प्लॉट बेचने पर रोक लगा दी गई है।
प्रचार में बताई सुविधा मौके पर है ही नहीं
कृष्णा ग्रीन के संचालकों ने प्रचार-प्रसार में कालोनी में तमाम सुविधाएं बताई थी। सब्जबाग देखकर 110 लोगों ने प्लाट भी बुक कर दिए थे। जांच रिपोर्ट में बताया कि कॉलोनी में विद्युतीकरण कार्य , ओवरहेड टैंक अपूर्ण सप्लाय लाइन नहीं डाली गई, भूखंडों का सीमांकन नहीं किया। कॉलोनी में पांच गार्डन स्वीकृत बताए हैं। इसमें से एक निर्माणाधीन शेष पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया। साथ ही कॉलोनी के खुले क्षेत्रों का विकास कार्य नहीं किया।
सरकारी जगह पर अतिक्रमण दर्ज होगा प्रकरण
कॉलोनाइजर ने सरकारी सड़क पर भी अतिक्रमण कर लिया। जिसकी शिकायत नंदीबाई चावडा ने की थी। नंदीबाई ने बताया था कि कृषिभूमि नौगांव में स्थित है। जहां पर वे कृषि कार्य करती है। अनूप यादव द्वारा कृष्णा ग्रीन कॉलोनी निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर सड़क बना दी है। अवैध निर्माण के कारण पानी उनके खेत में आ रहा है। जिस पर कलेक्टर ने लिखा कि यदि निर्माण किया गया हो तो २४८ के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए। पूर्व में तहसीलदार द्वारा नपती कर इसे तोडने की तैयारी कर ली गई थी लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई।
इनका कहना है
&वह सरकारी रास्ता है। कीचड के कारण आवागमन में दिक्कत आने पर हमने सीसी रोड बना दिया है। जिससे सभी को सुविधा मिल रही है। हमारे द्वारा अतिक्रमण नहीं किया। कुछ कार्य अधूरे रहने पर अनुमति नहीं मिली है। कार्य जल्दी करा लिए जाएंगे।
अनूपङ्क्षसह यादव, कॉलोनाइजर कृष्णा ग्रीन
&कलेक्टर के यहां से आदेश प्राप्त हुआ है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।
विनोद राठौर, तहसीलदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *