जम्मू में 2000 CRPF जवान तैनात होंगे …! टारगेट किलिंग के बाद फैसला …
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। इन 20 कंपनियों के कुल 2 हजार जवानों को जम्मू के राजौरी और पूंछ में तैनात किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने ये फैसला जम्मू में नए साल के पहले दिन हुई टारगेट किलिंग के बाद लिया है।
आतंकियों ने 1 जनवरी को राजौरी के डांगरी गांव में लोगों को घरों से बाहर निकाला और आधार कार्ड चेक किए। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 4 लोग मारे गए थे। जिन 3 घरों पर आतंकियों ने फायरिंग की थी, उन्हीं में से एक घर में अगले दिन IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो बच्चियों की मौत हुई थी। मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है।