हनी ट्रैप सीडी पर राजनीति …!
MP हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष पर किया पलटवार, बोले- दम है तो उजागर करें …
मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एवं बीजेपी के लहार विधानसभा प्रभारी आशुतोष तिवारी ने लहार विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पर हनी ट्रैप मामले में सीडी उजागर करने के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दम है तो उजागर करे।धमकी देकर दबाव की राजनीति कर रहे कांग्रेस के नेता।
उन्होंने कहा कि ये घटना मध्यप्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है मध्यप्रदेश में उनकी भी सरकार थी और सीडी उन पर थी तो उस समय उन्होंने जांच क्यों नहीं कराई। कानून को हाथों में अधिक रखने का अधिकार उनको किसने दिया।
मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन तिवारी ने कहा कि प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष द्वारा लाया गया था लेकिन सरकार के खिलाफ एक भी आरोपों को प्रमाणित नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास झूठ बोलने के सिवा और कुछ है नहीं। उन्होंने कहा कि वह मुद्दा भिन्न हो चुकी है और सीडी के मामले में एक चरित्रहीन का आरोप लगाकर भाजपा सरकार की सूची छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी इस मामले को लेकर बोल चुके हैं कि अगर सीडी उपलब्ध है तो कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष को उजागर करना चाहिए बीजेपी इसकी जांच कराएगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के नेताओं के सीडी में जो आरोप लगाए हैं वह अपनी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं उन्होंने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गैर राजनीतिक संगठन है समाज सेवा के लिए काम करता है और भाजपा राष्ट्रीय विकास के हित में काम करती है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता की राजनीति करती है ऐसे मामलों में विश्वास नहीं करती है। हम विकास और प्रकृति के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी दल या व्यक्ति को बदनाम करने का अधिकार आपको नहीं है यदि ऐसा नहीं है तो आपको सामने आकर माफी मांगनी चाहिए।