मालनपुर औद्योगिक : बेसली डेम में मिल रहा मालनपुर का केमिकलयुक्त पानी, जांच भी नहीं की जा रही

दूषित जल की आपूर्ति …

मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों से निकले केमिकल्स युक्त पानी की नगर में आपूर्ति की जा रही है। इस बात को नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी स्वीकारते हैं लेकिन केमिकल्स युक्त पानी के डेम में आने पर रोक नहीं लगा पा रही है। इस पानी की लैब में जांच भी कभी कभार ही कराई जाती है। जिससे इस पानी का पीने में उपयोग करने वालों को बीमारियां भी घेर रही हैं। यहां बता दें गोहद नगर की आबादी एक लाख के करीब है वहीं नगर पालिका बेसली डेम नगर की जनता की प्यास बुझाने के लिए पानी की आपूर्ति कर रही है।

पानी को शुद्ध करने के लिए नगर पालिका ने डेम पर एक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बना रखा है। जहां से पानी को रोजाना फिल्टर करके नगर के सभी में सप्लाई किया जाता है। लेकिन इस पानी मालनपुर फेक्ट्रियों का केमिकल्स युक्त पानी भी आ रहा है। इस कारण इसे पीने वालों में बीमार होने वालों की संख्या बढ़ी है। नागरिकों का कहना है कि मालनपुर की फैक्टरियों से केमिकल युक्त पानी आने से बैसली डैम का पानी दूषित हो रहा है।

इस पानी की समय- समय पर जांच कराने के निर्देशों के बाद भी नियमित रूप से जांच नहीं कराई जा रही है और न ही उन स्रोतों को बंद कराया जा रहा है जहां से डेम के पानी में केमिकल्स युक्त पानी मिल रहा है। इस बारे में निकाय के अधिकारियों का कहना है कि पहले केमिकल्स युक्त पानी डेम आने पर रोक के प्रबंध होना चाहिए। जहां तक जांच कराने का सवाल है तो वह तो समय- समय पर कराई जाती है।

पानी पीने योग्य नहीं, रिपोर्ट में हो चुका खुलासा फिर लोगों को पिला रहे
वर्ष 2020 में मध्यप्रदेश पॉल्यूशन बाेर्ड रिपोर्ट आई थी इसमें बताया गया था कि बैसली डेम के पानी को पीने योग्य नहीं है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख था कि मालनपुर की फैक्टरियों से आने वाले केमिकल युक्त पानी से डेम का पानी दूषित हुआ है। मालनपुर की फैक्टरियों से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी टुड़ीला नाला से डेम के पानी में मिल रहा है।

अधिक दाम में पानी खरीदने को मजबूर हैं लोग समस्या का निराकरण नहीं
डेम का पानी पीने से लोगों के बीमार होने के चलते कई लोग केन खरीद रहेे हैं। लेकिन प्रतिदिन 20 रुपए की केन खरीदने की सामर्थ्य हर किसी में नहीं है। ऐसे लोगों को मजबूरी के चलते कई लोगों को डेम का पानी पीना पड़ रहा है। नगर के वार्डों में लगे कुछ हैंडपंपों से खारा पानी निकल रहा है। इसके बाद भी प्रशासन के अफसर इस समस्या के निराकरण के लिए पहल नहीं कर रहे।

केमीकल्स युक्त पानी डेम में जाने से नहीं रुक पा रहा
“मालनपुर केमिकल्स युक्त डेम में आ रहा है। इसको रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पहल की जाना है। हमने पानी की जांच तो महीने भर पहले कराई थी। प्लांट पर इसके शुद्धिकरण की प्रक्रिया चलती है। पानी साफ किया जाता है, इसके बाद ही सप्लायी होता है।” – आकाश त्यागी, इंजीनियर, नगर पालिका

नलों से मटमेला पानी आ रहा, यह बात सही
“नगर में नलों से मटमैला पानी आ रहा है। यह बात सही है। जहां तक केमिकल्स युक्त होने की बात है तो इसकी रिपोर्ट का अवलोकन करेंगे और क्या कार्रवाई की जा सकती है वह कराई जाएगी। लोग भी पानी उबालकर प्रयोग में लाएं ताकि पानी शुद्ध हो जाए।” – मंजू जगदीश माहौर, अध्यक्ष, नगर पालिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *