राजधानी में 30 साल में तैयार हो गई 16 एकड़ झुग्गी बस्ती
किराएदार की मांग के अनुसार मिलती है कच्ची और पक्की झुग्गियां,निजी जमीन पर भी तानी जा रहीं झुग्गियां।
भोपाल शहर के वार्ड 55 के बागमुगालिया में झुग्गी बाहुल्य क्षेत्र 16 एकड़ झुग्गी बस्ती को तैयार कर लिया गया है। यहां पर लगभग दो हजार से अधिक झुग्गियां तैयार कर ली गई हैं। विकास कार्यें के लिए छोड़ी गई शासकीय भूमि पर जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि क्षेत्र के छोटे नेताओं और झुग्गी माफिया की मिली भगत से यह पूरा खेल जारी है। इतना ही नहीं अब यहां झुग्गी के नाम पर गुमठियां बेचने का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है। पूरे क्षेत्र में यहां झुग्गी बेचने, किराए पर देने, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करवाने और गुमठियां बेचने का अवैध धंधा जारी हैं। इतना ही नहीं झुग्गी माफिया कई निजी प्लाटों पर भी लोगों को झुग्गियां बनाकर दे चुके हैं। इस संबंध में जब लगातार शिकायतें की गईं, तब मुश्किल से कुछ जगहों से ही अतिक्रमण हटवाया जा सका। वर्तमान में लोगों ने अपनी जमीन को सुरक्षित करने के लिए आसपास सीमेंट की बाउंड्रीवाल बनाकर जगह को बचाने का प्रयास किया है। वहीं दूसरी ओर कच्ची झुग्गियों को पक्का करने और सरकारी जमीन पर दुकानें बनाने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। नगर निगम और प्रशासन ने पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है।
1200 से तीन हजार महीना तक की झुग्गी
यहां पर 1200 रुपये से तीन हजार रुपये महीना तक की झुग्गी आसानी से मिल जाती है। यहां के एक रहवासी के अनुसार कच्चे फर्श वाली टीन की चादर के साथ 450 वर्ग फुट में बनी झुग्गी 1200 रुपये महीने तक आसानी से मिल जाती है। बिजली का बिल अलग से देना होता है। शौचालय के लिए खुले में जाना पड़ता है। वहीं दो कमरे की शौचालय युक्त झुग्गी तीन से चार हजार रुपये महीने तक आसानी से मिल जाती है।
आसपास लाखों के मकान, खुलेआम बिक रहे नशीले पदार्थ
आशाराम नगर, गुलाबी नगर, पेबल बे, सिल्वर स्टेट, कादम्बिनी, प्रियदर्शिनी और शंकराचार्य नगर जैसी कई आलीशान कालोनियों में रहने वाले लोग लगातार फैलते झुग्गियों के जाल के कारण चिंतित हैं। दरअसल इस क्षेत्र में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों काे बेचने का काम भी पिछले कई सालों से जारी है। जिसकी लगातार शिकायतें यहां के नागरिकों द्वारा की जा रही हैं। असामाजिक तत्व लगातार स्कूल और कालेज जाने वाले छात्रों को फंसाकर उन्हें नशीले पदार्थ बेचने का काम कर रहे हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई बच्चों की नशे की लत छुड़वाने इलाज तक करवाया गया है।
नाले के आसपास और अंदर भी अतिक्रमण
यहां से निकल रहे नाले के आसपास और अंदर भी अतिक्रमण किया गया है। नाले के आसपास लोगों ने अतिक्रमण कच्ची झुग्गियां बनाई थीं, जिन्हें पिछले दो सालों में दो मंजिला मकान में बदल दिया गया है। घरों से सीधा सीवेज नाले में छोड़ा जा रहा है। जिससे गंदगी भी हो रही है। कुछ जगहों पर नाले के अंदर ही अतिक्रमण कर सुअरों के बाड़े भी बनाए गए है। नाले के अंदर ही सुअर पालन का भी काम किया जाता है।
हटाया जाएगा अतिक्रमण
बागमुगलिया स्थित 16 एकड़ झुग्गी बस्ती क्षेत्र में कुछ परिवारों को विस्थापित किया गया है। वहीं नाले व अन्य सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है तो इसे निश्चित रूप से हटाया जाएगा।
, आयुक्त, नगर निगम
नए निर्माण पर है रोक
बागमुगालिया स्थित 16 एकड़ झुग्गी बस्ती क्षेत्र पुरानी बस्ती है। यहां पर नए निर्माण पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है यदि कहीं हो रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अभी सड़क निर्माण में बाधा बन रही झुग्गियों को हटाकर उनको विस्थापित किया जा रहा है।
– क्षितिज शर्मा, एसडीएम, कोलार
हटना चाहिए अतिक्रमण
16 एकड़ झुग्गी बस्ती में काफी पुराने समय से लोग रह रहे हैं। यहां पर शासकीय भूमि पर अस्पताल का निर्माण किया जाना है। नाले पर भी लोगोें ने कब्जा कर लिया है जिससे वर्षा के मौसम में काफी समस्या आती है। यहां से अतिक्रमण हटना चाहिए।
पार्षद वार्ड क्रमांक 55