शाह बोले- मोदीजी को गाली देने वालों की सांसदी गई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने UP में राहुल और सोनिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि PM मोदी को गाली देने वालों का हश्र बुरा हुआ। राहुल गांधी के साथ भी यही हुआ। उनकी सांसदी चली गई। अब वे केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि उनकी सांसदी नियम के तहत गई है। इसी नियम से अब तक 17 नेताओं की सदस्यता जा चुकी है।
शाह ने कहा कि सोनिया- राहुल ने जब भी मोदी जी को गाली दी है उसके बाद जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, दरअसल लोकतंत्र नहीं उनका परिवार खतरे में है। विपक्ष के नेता संसद नहीं चलने देते। संसद का समय बर्बाद करने के लिए इस देश की जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी।