रोक के बाद विजय-जुलूस निकालने पर पार्षदों पर FIR ..!
कानपुर में AIMIM के हिस्ट्रीशीटर पार्षद नौशाद, BJP के राजकिशोर और निर्दल विनोद पर कार्रवाई …
रोक के बाद विजय जुलूस निकालने पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तीन पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जीत के बाद मतगणना स्थल गल्लामंडी से सीधे अपने क्षेत्र में धूमधाम से विजय जुलूस निकाला। आचार संहिता, धारा-144 की सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़े के साथ धज्जियां उड़ा दी। मामले की जानकारी होने पर नवाबगंज, कर्नलगंज और काकादेव थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ओवैसी की पार्टी के हिस्ट्रीशीटर पार्षद पर दर्ज हुई रिपोर्ट
कानपुर के वार्ड-110 से ओवैसी की पार्टी AIMIM के इकलौते पार्षद नौशाद कालिया जीते हैं। एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि नौशाद कर्नलगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। रोक के बाद भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने वार्ड में विजय जुलूस निकाला था। इसके चलते कर्नलगंज थाने में नौशाद और उनके साथ सैकड़ों समर्थकाें के खिलाफ आचार संहिता और धारा-144 का उल्लंघन, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने विजय जुलूस का वीडियो वायरल हाेने के बाद यह कार्रवाई की है। विजय जुलूस में शामिल लोगों की भी वीडियो से पहचान की कोशिश की जा रही है। इससे कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
BJP पार्षद ने रोक के बाद चुनाव जीतते ही निकाला जुलूस
नवाबगंज थाने की पुलिस ने नवाबगंज क्षेत्र के वार्ड-43 से भाजपा पार्षद राजकिशोर यादव के खिलाफ भी विजय जुलूस निकालने पर रिपोर्ट दर्ज की है। राजकिशोर भी जीत के बाद सीधे अपने क्षेत्र में पहुंचे और सैकड़ों लोगों के साथ विजय जुलूस निकाला और पब्लिक को धन्यवाद व्यक्त कर रहे थे। यह सब नवाबगंज थाने से चंद कदम दूरी पर ही चल रहा था। विरोधियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर पार्षद राजकिशोर और उनके 40-50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता और धारा-144 का उल्लंघन के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।
निर्दलीय पार्षद ने की जमकर आतिशबाजी और जुलूस निकाला
ठीक इसी तरह से काकादेव के वार्ड-91 के निर्दलीय पार्षद विनोद गुप्ता के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। विनोद गुप्ता भी रोक के बाद विजय जुलूस निकाला। इतना ही नहीं इलाके में बंपर आतिशबाजी की। मामले की जानकारी मिलने पर काकादेव पुलिस ने विनोद गुप्ता और उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता और धारा-144 का उल्लंघन के साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।
तीनों मामलों में वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस ने इन तीनों मामलों में जीत के जश्न जुलूस और आतिशबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद ही कार्रवाई की है। भाजपा पार्षद राजकिशोर यादव, ओवैसी की पार्टी का एकलौता पार्षद हिस्ट्रीशीटर नौशाद कालिया और काकादेव वार्ड-91 से निर्दलीय पार्षद का जुलूस और पटाखे फोड़ते वीडियो वायरल हुआ था। इसी का संज्ञान लेकर पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई की है।
नियम तोड़ने वालों पर गिरेगी गाज
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रोक के बाद अगर किसी प्रत्याशी ने विजय जुलूस या आतिशबाजी की तो उसके खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज की जाएगी। आदेश के बाद भी जुलूस और आतिशबाजी करने वाले तीन पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।