इंदौर : एमटीएच अस्पताल 6 दिन में 20 बच्चों की मौत …!
6 दिन में 20 बच्चों की मौत, अस्पताल में हंगामा, दूषित दूध पिलाने का आरोप
एमटीएच अस्पताल इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लगातार नवजात बच्चों की मौत हो रही है, जिसके चलते गुरुवार को परिजनों ने हंगामा मचा दिया है।
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एक सरकारी अस्पताल में लगातार हो रही बच्चों की मौत से परिजनों ने हंगामा मचा दिया है, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बच्चों को पाउडर का दूध दिया जाता है। दूषित दूध, देखभाल में लापरवाही के कारण बच्चों की मौतें हो रही है। पिछले 6 दिनों में 20 बच्चों की मौत हो चुकी है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित का कहना है कि यहां अन्य जगहों से रैफर होकर क्रिटिकल कंडीशन में बच्चे आते हैं। यहां उन्हें बचाने के प्रयास किए जाते हैं। इसलिए यहां बच्चों की संख्या भी ज्यादा होती है। आज क्रिटिकल कंडीशन वाले दो बच्चों की मौत हुई है। दीक्षित का कहना है कि पिछले 6 दिन में 20 बच्चों की मौत हुई है। यहां प्रतिदिन तीन-चार बच्चों की मौतें सामान्य बात है।