इंदौर : लूट के नए हॉटस्पॉट बने पर्यटन स्थल ..!

मुहाड़ी फॉल में महिला पर्यटक की कार से दो बैग ले उड़े बदमाश

इंदौर। मानसून के बाद इंदौर के आसपास पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ गई है। इस अनुपाम में अब यहां अपराध भी बढऩे लगे हैं। इंदौर के आस-पास के पर्यटन स्थल लूट के नए हॉट स्पॉट बन गए हैं। इसी कड़ी में पर्यटन स्थल मुहाड़ी फॉल में परिवार के साथ पिकनिक मनाने गई महिला के दो बैग बदमाशों ने उड़ा लिए। बारिश के मौसम में पर्यटन स्थल पर भी चोर सक्रिय हो गए हैं। ऐसी ही वारदात मुहाड़ी फॉल में हो गई। थाना खुड़ैल की कंपेल चौकी पुलिस के मुताबिक फरियादी पाखी विशाल ङ्क्षकगरानी निवासी प्रेम नगर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार २ जुलाई को मुहाडी वाटर फॉल में पिकनिक मनाने के लिए कार में सवार होकर गया था। उन्होंने अपनी कार फॉल के पास पार्किंग में खड़ी की थी। हमने अपनी कार में दो बैग रखे थे। इनमें एक में लैपटॉप था, दूसरे में दस्तावेज, मंगल सूत्र, ३-४ हजार रुपए और एटीएम कार्ड आदि सामान रखा था। कार पार्किंग में खड़ी कर हम फॉल पर घूमने के लिए गए थे। वापस लौटे तो कार से दोनों बैग गायब थे। अज्ञात बदमाश बैग चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच और आरोपी की तलाश की जा रही है।
चांदी के सिक्के, सोने चांदी पर भी हाथ साफ किया
इधर, थाना चंदन नगर इलाके में गुमाश्ता नगर में एक मकान में चोरी हो गई। फरियादी उषा पति चन्द्रशेखर शर्मा (५८) ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर के दरवाजे के पास बनी खिडक़ी को तोड़़ दिया और वहीं रखी दरवाजे की चाबी निकालकर दरवाजा खोलकर भीतर घुस गए। बदमाशों ने सारा सामान बिखेर दिया और सोने का हार (३० ग्राम), चेन (१० ग्राम), कान के झाले ( ०५ ग्राम), १५ चांदी के सिक्के १५ नग, कोल्हापुरी सोने की चेन, ८ ग्राम की सोने के झुमकी, चांदी की कटोरी, एटीएम कार्ड और घर के मंदिर में रखे ५० हजार रुपए नकदी चुरा ले गए।
इधर थाना राजेन्द्र नगर इलाके में फरियादी आनंद पिता नारायण महाजन (५९) निवासी साई शरण अपार्टमेंट, धनवंतरि नगर के सूने फ्लैट में दिनदहाड़े चोरी हो गई। फरियादी ने बताया कि अज्ञात बदमाश फ्लैट के मेन दरवाजे का ताला तोडक़र भीतर घुसे। बदमाशों ने २५-३० हजार रुपए नकदी के साथ ही सोने की बूड़ी, पाटली, चेन, नेकलेस, अंगूठी, मोती वाले सोने के कंगन, चांदी के दो लोटे, ग्लास, गुलाबदानी, चार जोड़ चांदी के पॉट, कमर छल्ला, पांच चांदी के सिक्के, पायजेब चांदी की बांसुरी आदि सामान चुरा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *