भोपाल, राजधानी की पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से बदली-बदली नजर आएगी। इस बार गृह मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय ने मिलकर इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस कमिश्नरी के डीसीपी के भी तबादले कर दिए हैं। इस अदला-बदली में शहर से 45 इंस्पेक्टर को दूसरे जिलों में भेज दिया गया है। इन तबादलों के साथ करीब-करीब पूरे ही थानाप्रभारी बदल दिए गए हैं। उनके स्थान पर नए इंस्पेक्टरों को भोपाल बुलाया गया है, जो पहले कभी राजधानी में तैनात ही नहीं रहे हैं। उनको राजधानी में नौकरी का कोई अनुभव नहीं है। कुछ ऐसा ही हाल एसपी रैंक के अधिकारियों का है।
हम बता दें कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तीन साल से ज्यादा समय से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का दूसरे जिलों तबादला किया गया है। इसमें पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद पहली बार होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राजधानी के इंस्‍पेक्टर रैंक के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इसमें शहर के करीब 32 में 28 थानाप्रभारी प्रभावित हो गए और पुलिस लाइन में तैनात अन्य टीआइ को भी हटा दिया गया है। उनके साथ करीब 50 नए टीआइ को अलग-अलग जिलों से भोपाल भेजा गया है। उनमें 90 फीसदी ने भोपाल में सेवाएं पहले कभी नहीं दी हैं।
अधिकांश डीसीपी को भी बदल दिया
शहर के डीसीपी में जोन-1 से साईं कृष्णा का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर रामजी श्रीवास्तव को भेजा है। वह कुछ माह पहले ही भोपाल से सिवनी एसपी बनाए गए थे। एक बार फिर से उनकी वापसी हुई है। इसी तरह से डीसीपी मुख्यालय विनीत कपूर को पीएचक्यू के लिए रवाना किया। अपनी साफ-सुथरी छवि के साथ विजय खत्री अपने गृह जिले दतिया के पास ग्वालियर एसएएफ के कमांडेट बनाए गए हैं। ट्रैफिक डीसीपी पद्मविलोचन शुक्ला राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा देखेंगे। वह पूर्व में मिसरोद में एसडीओपी रह चुके हैं। कुला मिलाकर लगभग पूरे चेहरे इस विधानसभा चुनाव में नए दिखाई देंगे।