नोएडा पुलिस में अधिकारी खुद तनाव महसूस कर रहे ?
टेंशन में बताकर खुद का ट्रांसफर कराने की बात कह रहे, अधिकारी बोले-ऑडियो क्रॉप किया गया
नोएडा पुलिस आयुक्त कार्यालय।
पीड़िता का परिचित कहता है कि पीड़ित ने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की धमकी दी है। इसके जवाब में एसीपी कह रहे हैं कि यार मेरे भाई मैं खुद बहुत टेंशन में हूं। विश्वास करो मैं कसम खाकर कह रहा हूं। मैं खुद बहुत टेंशन में हूं। मैं कहां से आकर यहां फंस गया हूं। मैं खुद ट्रांसफर कराने में लगा हूं। मैं अपना ट्रांसफर करा लूंगा। इसके बाद काल करने वाला व्यक्ति कहता है कि मैं जानता हूं कि आप अच्छे व्यक्ति हैं, आपकी कोई गलती नहीं है। इस मामले में डीसीसी सेंट्रल नोएडा राजनीति कर रही हैं।
ऑडियो प्रसारित होने के बाद एसीपी आरके तिवारी का कहना है कि जिस व्यक्ति ने ऑडियो प्रसारित किया है उसने क्राप करके ऑडियो प्रसारित की है। यह पूरी तरह गलत है। वहीं अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी का कहना है कि कॉल करने वाला एसीपी को बार-बार कॉल करके परेशान कर रहा है। उसी दौरान बातचीत हुई थी। जिसका ऑडियो क्रॉप करके प्रसारित किया है।