ग्वालियर : 100 करोड़ की जमीन का 14.70 करोड़ में सौदा ! एफआइआर के लिए आवेदन
100 करोड़ की जमीन का 14.70 करोड़ में सौदा, कार्यकारी न्यासी ने दिया एफआइआर के लिए आवेदन ..
#Landdealscam गंगादास की बड़ी शाला की फूलबाग स्थित जमीन को खुर्द-बुर्द करने का मामला
महंत रामसेवक दास व चरणजीत नागपाल पर है आरोप /….
ग्वालियर। लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित मंदिर श्री रामजानकी गंगादास की बड़ी शाला की 3.416 हेक्टेयर जमीन को खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया है। महंत रामसेवक दास महाराज ने 100 करोड़ की जमीन का प्रेम मोटर्स के मालिक चरणजीत नागपाल से 14.70 करोड़ में सौदा कर दिया। 95 लाख रुपए एडवांस भी ले लिया, लेकिन रुपए ट्रस्ट के खाते में नहीं पहुंचे। कार्यकारी न्यासियों को इस फर्जीवाड़े का पता चला तो पड़ाव थाने में रामसेवक दास महाराज, प्रेम मोटर्स के मालिक चरणजीत नागपाल, उनके बेटे व मनमोहन कौर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करने आवेदन दिया है। पुलिस ने इस आवेदन को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रस्ट के कार्यकारी न्यासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर श्री रामजानकी का ट्रस्ट पब्लिक ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट में रामसेवक दास महाराज को पूजा के लिए नियुक्त किया गया था। रामसेवकदास महाराज कभी ट्रस्टी नहीं रहे, लेकिन उन्होंने खुद को ट्रस्ट का ट्रस्टी बताते हुए पटवारी हल्का रमटापुरा की कृषि भूमि 3.416 हेक्टेयर जमीन का प्रेम मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर चरणजीत नागपाल से विक्रय अनुबंध संपादित किया। रामसेवक दास महाराज ने 95 लाख रुपए का अनाधिकृत लाभ अर्जित किया। राशि बैंक खाते में जमा नहीं करते हुए खुर्द-बुर्द कर दी। इसके अलावा न्यास की संपत्तियों से जो किराया आ रहा है, उस किराए को भी अवैध रूप से ले रहे हैं। शर्मा ने बताया कि जमीन की कीमत 100 करोड़ है, लेकिन सस्ते में बेचा जा रहा था। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को पूरी हकीकत बताई। पुलिस अधीक्षक ने थाने में आवेदन देन के लिए कहा। इस पर थाने में आवेदन दिया है।