री दुनिया की जासूसी करने वाले इस्राइल को हमास अटैक का ही पता नहीं चला !
पूरी दुनिया की जासूसी करने वाले इस्राइल को हमास अटैक का ही पता नहीं चला, आखिर कैसे?
दुनिया के सबसे बड़े हैकिंग सॉफ्टवेयर Pegasus को इस्राइल ने ही तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर से जब इस्राइल पूरी दुनिया में किसी पर भी नजर रख सकता है तो फिर इस्राइल को पड़ोस में हमास के आतंकियों की चल रही प्लानिंग के बारे में कैसे पता नहीं चला।