नोएडा में जनवरी से शुरू होगा चिल्ला एलिवेटड का निर्माण… 940 करोड़ होंगे खर्च
नोएडा में जनवरी से शुरू होगा चिल्ला एलिवेटड का निर्माण:3 साल में पूरा होगा; सेतु निगम ने जारी किया टेंडर, 940 करोड़ होंगे खर्च
गौतमबुद्ध नगर में पिछले दो साल से बंद चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम जल्द ही फिर से शुरू होगा। सेतु निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर 13 दिसंबर तक कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। कंपनियों के आवेदन आने के बाद सबसे कम दर वाली कंपनी को निर्माण का ठेका दिया जाएगा। जिससे नए साल यानी जनवरी में इस एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो सकेगा। एलिवेटड बनने से करीब पांच लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसका निर्माण में 940 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
25 जनवरी को CM ने किया था शिलान्यास, 2021 में पूरी तरह से बंद हो गया काम
चिल्ला एलिवेटेड रोड बनाने की योजना करीब 10-12 साल पुरानी है, लेकिन इस पर गंभीरता से काम साल 2018 में शुरू हुआ। एलिवेटेड रोड बनाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण और यूपी के लोक निर्माण विभाग के बीच सहमति बनी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी 2019 को इसका शिलान्यास किया। उस समय इसके निर्माण की लागत 605 करोड़ 31 लाख रुपए तय की गई थी।
नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2020 के शुरुआत में अपने बजट से इसका निर्माण शुरू करा दिया। 74 करोड़ रुपए खर्च किए गए। लोक निर्माण विभाग के जरिए नोएडा प्राधिकरण को 50 प्रतिशत राशि देनी थी, लेकिन उन्होंने एक भी रुपए नहीं दिए। बल्कि साल 2021 में सेतु निगम ने इसकी राशि 700 करोड़ और फिर इसको बढ़ाकर 1076 करोड़ 61 लाख रुपए कर दी। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण और सेतु निगम के बीच विवाद बढ़ गया और नवंबर 2021 में पूरी तरह काम बंद हो गया। तभी से यह काम बंद पड़ा है। फिलहाल अब ये प्रोजेक्ट 940 करोड़ में बनेगा।
पांच किलोमीटर के एक पैच को पूरा करने में लग रहा एक घंटा
चिल्ला एलिवेटेड रोड ना बनने के कारण लोगों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-शाम वाहन चालक महामाया फ्लाई ओवर से चिल्ला बॉर्डर के बीच जाम में फंस रहे हैं। व्यस्त समय में करीब साढ़े पांच किलोमीटर इस हिस्से को पार करने में लोगों को एक घंटा तक लग जाता है। यहां जाम लगने की मुख्य वजह वाहनों की संख्या के मुकाबले सड़क की चौड़ाई कम होना है।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने एलिवेटेड रोड का काम शुरू होते समय दावा किया था कि पहले चरण में सितंबर 2021 तक महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 और दूसरे चरण में पूरा एलिवेटेड रोड दिसंबर 2021 तक बनकर तैयार होना था। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार अब नए साल में इस एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो जाएगा। सेतु निगम ने निर्माण शुरू कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है।
क्यों महत्वपूर्ण है दोनों परियोजना
ये पहली चिल्ला एलिवेटड योजना दिल्ली को नोएडा से कनेक्ट करेगी। ये एलिवेटड नोएडा में महामाया फ्लाई ओवर के आगे एक्सप्रेस वे जोड़ेगी। जिससे चिल्ला से सीधे एक्सप्रेस वो जोड़ने वाली लिंक रोड पर जाम समाप्त हो जाएगा। साथ ही दिल्ली से नोएडा की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे रोजाना करीब पांच लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी। उन्हें घंटों जाम में नहीं फंसना होगा।