देश के अस्पतालों में सिर्फ डॉक्टरों की नहीं, 24 लाख से ज्यादा बिस्तरों की भी किल्लत
देश के अस्पतालों में सिर्फ डॉक्टरों की नहीं, 24 लाख से ज्यादा बिस्तरों की भी किल्लत
पड़ताल: 142 करोड़ के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चाहिए 200 करोड़ वर्ग फुट जमीन …
70,000 अस्पताल देश में …
37%सरकारी / 63%प्राइवेट
2.1% जीडीपी का हेल्थ केयर पर खर्च किया केंद्र सरकार ने 2022-23 में,
यह 2013-14 में 1.2% था।
नई दिल्ली. देश के अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ बिस्तरों (बेड) की भी भारी किल्लत है। दुनियाभर में जहां प्रति 1,000 व्यक्ति पर औसतन तीन बेड हैं, वहीं भारतीय अस्पतालों में सिर्फ 1.3 बेड उपलब्ध हैं। यानी हर एक हजार व्यक्ति पर 1.7 बेड कम हैं। वैश्विक औसत की बराबरी करने के लिए भारतीय अस्पतालों में 24 लाख और बेड की जरूरत है।
रियल एस्टेट कंसलटेंट फर्म नाइटफ्रैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में अस्पताल और हेल्थकेयर सेंटर विकसित करने के लिए 200 करोड़ वर्ग फुट जमीन की जरूरत है। तभी देश के 142 करोड़ लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। देश में करीब 70,000 अस्पताल हैं। इनमें 63 फीसदी प्राइवेट और 37 फीसदी सरकारी हैं। देश में प्रति 1000 मरीज पर एक से भी कम 0.9 डॉक्टर हैं। चीन में यह संख्या दो और ब्रिटेन में छह है।
देश के अस्पतालों …
अमरीकी नागरिकों को अपनी जेब से इलाज के कुल खर्च का सिर्फ 11.3 फीसदी खर्च करना होता है, जबकि पर्याप्त सरकारी अस्पतालों के अभाव में औसत भारतीयों को अपनी जेब से करीब 55 फीसदी खर्च करना होता है। पिछले 10 साल में देश का हेल्थ केयर बाजार सालाना 18 फीसदी की दर से बढ़ा है। मेडिकल टूरिज्म भी सालाना 30 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, क्योंकि विकसित और अन्य देशों के मुकाबले भारत में गुणवत्तापूर्ण इलाज बेहद सस्ता है। रिपोर्ट के मुताबिक देश के हेल्थकेयर सेक्टर और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं।
यह हैं चुनौतियां
लगातार बढ़ती जनसंख्या के मुकाबले कम नए डॉक्टर।
अच्छे कॉलेज से पासआउट मेडिकल विद्यार्थियों का बेहतर कॅरियर के लिए विदेश जाना।
हेल्थ केयर पर अब भी देश की जीडीपी का सिर्फ 2.1 फीसदी खर्च। विकसित देशों में यह 5 से 6 फीसदी तक।
03 हॉस्पिटल बेड प्रति 1,000 लोगों पर ग्लोबल औसत, भारत में 1.3 बेड व 0.9 डॉक्टर।
स्रोत: नाइटफ्रैंक
38अरब डॉलर का निवेश आया हेल्थ केयर से जुड़े रियल एस्टेट में।
भारत मलेशिया सिंगापुर द. कोरिया
कोरोनरी आर्टरी बाइपास सर्जरी 7,900 12,100 17,200 26,000
हर्ट वाल्व रिप्लेसमेंट 9,500 13,500 16,900 39,990
ज्वाइंट रीप्लेसमेंट (घुटना-कूल्हा) 7,200 8,000 13,900 21,000
कोरोनरी एंजियोप्लास्टी 5,700 8,000 13,400 17,700
3स्वास्थ्य जागरूकता और बीमा से स्वास्थ्य सेवा उद्योग की मांग बढ़ेंगी।