ग्वालियर : शहर में ई रिक्शा के लिए छह रूट का नक्शा तैयार, अब सिर्फ सहमति का इंतजार

शहर में ई रिक्शा के लिए छह रूट का नक्शा तैयार, अब सिर्फ सहमति का इंतजार …

 वाहन चालक जहां का रहने वाला उस रूट पर चलाएगा गाड़ी …

ग्वालियर. ई रिक्शा किस रूट पर चलेंगे मसला जल्द तय होगा। यातायात पुलिस ने 6 रास्तों पर ई रिक्शा चलाने का खाका खींचा है। अब इंतजार इसे लागू करने का है। इसलिए ऑटो, टेंपो और ई रिक्शा ऑपरेटर्स के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बात होना बाकी है। इसमें रजामंदी होने पर रूट तय होंगे। बैठक कब होगी फिलहाल तारीख तय नहीं है। वाहन ऑपरेटर्स की सहमति मिलने पर ई रिक्शा का दायरा और रास्ता तय हो जाएगा, जिसके खाते में जो रूट आएगा उस पर रिक्शा चलाएगा।

शहर में ई रिक्शा को चलाने के लिए 6 रास्तों को चुना गया है। इनमें करीब 165 प्वाइंट तय किए गए हैं। यहां तक ई रिक्शा जाएंगे वहां से मूल प्वाइंट तक वापस लौटेंगे। ट्रैफिक पुलिस की नजर में शहर में करीब 7 हजार से ज्यादा ई रिक्शा चल रहे हैं। फिलहाल इनका कोई रूट तय नहीं है। इसलिए सवारी जहां जाने के लिए कहती है ई रिक्शा चालक चल देते हैं। उसका खामियाजा लोगों को जाम से जूझने में भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा ई रिक्शा के मनमाने संचालन से ऑटो और टेंपो चालक भी खफा हैं।

रूट नंबर -1

इसमें मुरार, थाटीपुर और गोला का मंदिर के कुछ हिस्से को शामिल गया है। रूट में मुरार के बारादरी को मेन प्वाइंट रखा है। यहां से हुरावली, वीसी बंगला से गोविंदपुरी होकर आकाशवाणी होकर सूर्य नमस्कार तिराहा, महाराजागेट से काल्पी ब्रिज, मुरार होकर थाटीपुर के रास्ते रिक्शा वापस बारादरी लौटेंगे।

रूट नंबर -2

डीडीनगर से पिंटो पार्क होकर गोला का मंदिर से सिमको के रास्ते यादव धर्मकांटा।

नयापुल से शताब्दीपुरम होकर डीडीनगर गेट नंबर दो से चंबल कॉलोनी होकर वापस डीडीनगर

रूट नंबर- 3

हजीरा से चार शहर का नाका जलालपुर, यादव धर्मकांटा से बिरलानगर पुल

हजीरा चौराहा से किला गेट होकर फूलबाग से पड़ाव होकर वापस हजीरा

तानसेन नगर से नयापुल होकर गोला का मंदिर, सिमको से कोटेश्वर के रास्ते उरवाई गेट, चार शहर का नाका से जलालपुर तक

रूट नंबर -4

बहोडापुर तिराहा से आनंद नगर होकर जलालपुर, पुरानी छावनी तक वापसी में मोतीझील के रास्ते बहोडपुर एटीएम तिराहा तक

पुलिस लाइन से मानसिक आरोग्यशाला, कोटेश्वर मंदिर तक यहां से वापसी

लक्ष्मण तलैया से शिंदे छावनी, फूलबाग का राउंड लेकर कॉजल टॉकीज होकर शिंदे की छावनी

रूट नंबर – 5

गांधी गोलंबर से हनुमान चौराहा, लक्ष्मीगंज, गिरवाई, सिकंदरकंपू, हेमसिंह की परेड, बेटी बचाओ चौराहा, कस्तूरबा चौराहा, रॉक्सी रोड होकर खासगी बाजार का राउंड लेकर वापस गांधी मार्केट

कस्तूरबा चौराहा से आमखो तक यहां से यू टर्न लेकर एक हजार बिस्तर का अस्पताल होकर नयाबाजार के रास्ते दौलतगंज, सराफा बाजार, राममंदिर, इंदरगंज जय स्तंभ होकर मेडिकल चौराहा।

लक्ष्मीगंज तिराहा से शनिदेव मंदिर तक वपासी में हनुमान चौराहा से गश्त का ताजिया तक।

रूट नंबर -6

नाका चंद्रवदनी से जेएएच होकर केआरजी वापसी में जेएएच होकर नाका चंद्रवदनी के रास्ते एजी पुल, एसपी ऑफिस वीसी बंगला होकर अलकापुरी के रास्ते एजी ऑफिस होकर माधवनगर होते हुए नाकाचंद्रवदनी।

जहां का पता वह रूट मिलेगा

रूट को लेकर खींचतान नहीं हो इसलिए इ रिक्शा के रजिस्ट्रेशन में वाहन ऑपरेटर के पते के हिसाब से उसे रूट मुहैया कराया जाएगा।

प्लानिंग तैयार, बैठक का इंतजार

यातायात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रूट प्लान तो तैयार है। सवारी वाहन चालकों को फौरी तौर पर रूट का नक्शा बताया भी गया है। अब उनके साथ बैठक में इसे फाइनल करने का इंतजार है। सवारी वाहन चालक राजी होते हैं तो रूट प्लान यातायात समिति की बैठक में रखा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *