उज्जैन में बीच सड़क पर महिला से रेप ?
उज्जैन में बीच सड़क पर महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार, वीडियो बनाने वालों पर भी होगा एक्शन
मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक अपराधी ने महिला के साथ बीच सड़क पर रेप की वारदात को अंजाम दिया. महिला के साथ रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने वीडियो बनाने वालों की पहचान कर ली है अब उनकी धरपकड़ जारी है.
उज्जैन में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि बीच सड़क पर ही एक महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला के रेप की वारदात को किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की बल्कि वहां से गुजरने वालों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान की है जो कि इस अपराध को होते देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उज्जैन में बीच सड़क पर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पूरे मामले में बताया कि 45 साल की कूड़ा बीनने वाली भिक्षुक महिला को लोकेश नाम के आरोपी ने पहले शराब पिलाई इसके बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जिस वक्त आरोपी इस वारदात को अजाम दे रहा था उस वक्त वहां से कुछ लोग गुजरे और उन्होंने आरोपी को रोकने की बजाय या फिर पुलिस को सूचना देने की बजाय अपना मोबाइल निकाला और वीडियो बनाने लगे.
वीडियो बनाने वालों की पहचान हुई
पुलिस ने पूरे मामले में पीड़िता के बयानों के आधार पर लोकेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला का कहना है कि लोकेशन ने उसे शादी करने का झांसा दिया था. बुधवार को आरोपी ने महिला को जबरन शराब पिलाई और उसके साथ बीच रोड पर रेप किया. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं वीडियो बनाने और वायरल करने वालों के खिलाफ भी पुलिस कानूनी कार्रवाई करने जा रही है. पुलिस ने चार संदिग्धों की पहचान कर ली है जिन्होंने महिला का वीडियो बनाया था. पुलिस संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है.
महिला के बयान दर्ज
सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तीन से चार संदिग्धों की पहचान की है, जिन्होंने महिला का वीडियो बनाया था और उसे वायरल किया. पुलिस को पता चला है कि वीडियो बनाने के आरोपी अलग-अलग जगहों पर हैं उन्हें पकड़ने के लिए टीमें भेजी गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में यह भी बताया है कि महिला के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. महिला अपने घर पर है.