बिहार: समस्तीपुर पुलिस मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, कारीगर भी गिरफ्तार
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड किया है. मामला बंगड़ा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल और कई अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ घर के मालिक और हथियार बनाने वाले कारीगर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मंजूर आलम और मुंगेर के दो हथियार बनाने वाले कारीगर मोहम्मद अप्पू और सज्जन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई पर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी मोहम्मद अप्पू उर्फ इंजमाम उल हक पूर्व में दो बार मुंगेर के मुफसिल थाना से वर्ष 2010 और 2014 में हथियार निर्माण के आरोप में जेल जा चुका है.
वहीं, दूसरा अपराधी राजा उर्फ औरंगजेब भी पहले भी जेल जा चुका है. सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि इन अपराधियों के द्वारा समस्तीपुर में किन-किन लोगों को हथियार उपलब्ध कराए गए हैं अब तक इसके बारे में भी जानकारी शुरुआती जांच के दौरान मिली है.
इस मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फिलहाल इस मामले में और भी जानकारी इकट्ठा करेगी और साथ ही कार्रवाई भी करेगी.