बिलौआ: एक ईटीपी पर दो-दो चक्कर उधर बिलौआ क्षेत्र में हो रही अवैध माइनिंग…?
बिलौआ: एक ईटीपी पर दो-दो चक्कर उधर अवैध खनन को लेकर धमकाया
बिलौआ क्षेत्र में लगातार अवैध खनन हो रहा है। हालांकि माइनिंग विभाग यहां पर सख्ती कर रहा है। लेकिन फिर भी एक ईटीपी पर दो दो बार डंपर चल रहे हैं। इससे उन्हें मुनाफा हो रहा है। माइनिंग विभाग इसलिए सख्ती कर रहा है क्योंकि इस क्षेत्र से राजस्व कम मिल रहा था।
- बिलौआ मार्केट में खनिज निरीक्षक की निगरानी के बाद भी बुरे हाल, ब्लास्टिंग तक हो रही
- मुनाफे के लिए एक इलेक्ट्रोनिक ट्रांजिट पास से दो-दो चक्कर डंपर चालक लगा रहे हैं
- शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि उसे धमकाया जा रहा है
ग्वालियर। बिलौआ क्रशर मार्केट व उत्खनन क्षेत्र में खनिज विभाग कितनी भी सख्ती कर ले, लेकिन मनमानी जारी है। इस क्षेत्र में खनिज निरीक्षक राजेश गंगेले व उनकी टीम की डयूटी है, इसके बाद भी अवैध ब्लास्टिंग तक जारी है। यहां एक इलेक्ट्रोनिक ट्रांजिट पास से दो-दो चक्कर डंपर चालक लगा रहे हैं ताकि ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके।
बिलौआ में अवैध ब्लास्टिंग के मामले की जो शिकायत कलेक्टर तक पहुंची है उसमें अब आरोपित की ओर से धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को मोबाइल पर फोन कर धमकाया गया, जिसका आडियो अधिकारियों को भेज दिया गया है। बिलौआ क्षेत्र में अवैध ब्लास्टिंग किए जाने की शिकायत अनीस हुसैन ने की है। इसके साथ की मौके पर ब्लास्टिंग के बाद के फोटो व वीडियो भी प्रशासन को दिए हैं।
इस मामले में डबरा एसडीएम को जांच दी गई और मौके पर जांच टीम भेजी। शिकायतकर्ता अनीस ने बताया कि पहले बिलौआ में ओरिएंटल की लीज थी लेकिन वह खत्म हो गई। उसके कुछ हिस्से में परिवहन की अनुमति पहले संदीप शर्मा को मिली थी। संदीप शर्मा व उनके पार्टनर द्वारा सर्वे नंबर 33707 और 3706 कुल रकबा 40 बीघा पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
यहां शिकायत के बाद खनिज व राजस्व विभाग की टीम ने तीन हिटैची मशीन, दो ड्रिल मशीन, एक डंपर जब्त किया गया, लेकिन बाद में कुछ वाहनों की जब्ती नहीं दिखाई गई। तत्कालीन कलेक्टर संजय गोयल द्वारा इस खदान पर दो करोड़ 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जो कि अभी तक शासन को जमा नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी खदान संचालित हो रही है।