UP: पुलिसकर्मियों को अब हर साल देना होगा संपत्ति का ब्यौरा, DGP ने शासन को भेजा प्रस्ताव
लखनऊ: राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद इस साल पुलिस महकमे कई बदलाव देखे जा रहे हैं. अब पुलिसकर्मियों को हर हाल अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा. इसे लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने शासन को प्रस्ताव भेजा है.
डीजीपी ने पीपीएस संवर्ग एवं अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रति वर्ष चल अचल सम्पत्ति के क्रय विक्रय की घोषणा को अनिवार्य किये जाने के लिए शासन को पत्र लिखा है.
उन्होंने इस पत्र में वर्ष 1973 में जारी शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि समुचित अधिकारी पीपीएस अधिकारी से संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए कभी भी कह सकता है. ऐसे में पुलिस विभाग में पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि प्रति वर्ष चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देने का नियम बनाया जाए.
गौरतलब है कि डीजीपी ओपी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में इस प्रस्ताव को उनका ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. दरअसल, कुछ दिनों पहले एसएसपी वैभव कृष्ण ने गोपनीय पत्र लिखकर शासन के सामने भ्रष्टाचार के गंभीर मामले को उठाया था. इसमें पांच IPS अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.