Varanasi : भ्रष्टाचार में जेल गए रेलवे अधिकारी के खास ठेकेदार की कुंडली खंगाल रही CBI
Varanasi : भ्रष्टाचार में जेल गए रेलवे अधिकारी के खास ठेकेदार की कुंडली खंगाल रही CBI , सामने आई ये बड़ी बात
घूस मांगने के मामले में जेल गए रेलवे के सीनियर डीईएन के खास ठेकेदार की सीबीआई कुंडली खंगाल रही है। इस दौरान छानबीन में कई बड़ी बातें सामने आई हैं।
भ्रष्टाचार में जेल गए सीनियर डीईएन-टू के राजदारों के रिकॉर्ड सीबीआई खंगाल रही है। छानबीन के दौरान पता चला है कि देवरिया के ठेकेदार से पहले सीनियर डीईएन की नजदीकी बरेका के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ भी रही है। कहने को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है, लेकिन वह पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम बिल्डिंग में अधिकतर ठेकों को मैनेज करता रहा है।
बागपत जेल में मारे गए मुन्ना बजरंगी के खास कहे जाने वाला यह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीनियर डीईएन के इशारे पर देवरिया के ठेकेदार को फाइनेंस करता रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के फर्म पर 100 करोड़ का काम पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहा है।
इस टेंडर को दिलवाने में सीनियर डीईएन की भूमिका की भी जांच हो रही है। यही नहीं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सत्यम सिंह पटेल की माफियाओं से सुरक्षा की गारंटी भी ली थी। यही कारण था कि सत्यम सिंह पटेल दो बाउंसर के साए में रहता था।गोरखपुर के ठेकेदार से दो लाख घूस मांगने में गिरफ्तार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सीनियर डीईएन-टू सत्यम कुमार सिंह पटेल से जुड़े लोगों की सीबीआई कुंडली खंगाल रही है। सीबीआई की जांच में कई अहम कड़ियां जुड़ती जा रहीं हैं। मंडल के एक अधिकारी से सीबीआई ने संपर्क करना चाहा, लेकिन मोबाइल पर उक्त रेल अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सके। उन्हें जल्द ही लखनऊ बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।
घूसखोर रेलवे के डीईएन की काली कमाई: फ्लैट, आभूषण और लग्जरी आइटम देख चकराए CBI के अफसर, बैंक खाते खंगाल रही टीम
सीबीआई लखनऊ की टीम ने छापा मारकर वाराणसी स्थित डीआरएम कार्यालय से सीनियर डीईएन सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी के अपार्टमेंट से कैश, आभूषण और लग्जरी आइटम्स बरामद किए गए हैं।
सीबीआई लखनऊ की टीम ने मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा में तैनात सीनियर डीईएन-टू सत्यम कुमार सिंह को दो लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के लखराव स्थित अपार्टमेंट से कैश, आभूषण और लग्जरी आइटम्स बरामद किए गए। इस दौरान आरोपी का फ्लैट, आभूषण और लग्जरी आइटम देख अफसर भी चौंक गए।
डीआरएम कार्यालय से गिरफ्तार कर आरोपी सत्यम कुमार सिंह को लेकर सीबीआई की टीम उसके लखराव स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट पर पहुंची तो यहां नकदी, आभूषण और लग्जरी आइटम्स को देख सीबीआई के अफसर चकरा गए।
सीबीआई टीम के अनुसार, नकदी, आभूषण बरामद किए गए हैं। बैंक खातों व लॉकर आदि खंगाले जा रहे हैं। देर रात में सीबीआई की टीम अधिकारी को लेकर उसके गृह जनपद मिर्जापुर के चुनार गई। वहां अधिकारी के आवास से छह लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
बरेका में दो साल पहले आई थी सीबीआई, गिरफ्तार हुए थे सिविल इंजीनियर
16 सितंबर 2022 को सीबीआई की टीम ने बरेका के सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर को तीन लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। मंगलवार को डीआरएम बिल्डिंग में सीबीआई की कार्रवाई के बीच बरेका प्रकरण भी रेलकर्मियों के जेहन में ताजा हो गई।
राणा नगर काॅलोनी निवासी ओमप्रकाश सोनकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। ओमप्रकाश पर भी रेलवे के ठेकेदार से घूस लेने का आरोप लगा था। आरोप था कि बिल पास करने के लिए पैसे की मांग की जा रही है।इस बार भी रेलवे ठेकेदार की शिकायत पर ही सीनियर डीईएन टू सत्यम कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
निजी अंगरक्षक लेकर चलता था सीनियर डीईएन
इंडियन रेलवे सर्विस इंजीनियरिंग 2006 बैच के अफसर सत्यम कुमार सिंह की गिरफ्तारी से डीआरएम भवन के अधिकतर अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष जैसा माहौल है। वहीं, कुछ अधिकारी इसे साजिश करार दे रहे हैं। कुछ कर्मियों ने बताया कि सीनियर डीईएन अपने साथ निजी अंगरक्षक लेकर चलता था। एक अलग ही रूतबे और प्रभाव से रहता था। उच्चाधिकारियों के आदेशों को कई बार दरकिनार कर चुका है। औड़िहार से छपरा तक रेलवे ट्रैक और भवनों की मरम्मत का काम सीनियर डीईएन ही देखता था।
इससे पहले रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) में तैनात था। डेढ़ साल पहले ही वह पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में सीनियर डीईएन टू के पोस्ट पर तैनात हुआ था। गोरखपुर की एक फर्म को सबसे ज्यादा काम देने का आरोप भी सीनियर डीईएन पर लगा है। सीबीआई की जांच में यह बात भी सामने आई है। अपने रिश्तेदारों और उनके करीबियों के फर्म को बड़ा काम दिया गया।