महाकुंभ मेले में आसमान छू रही होटलों की कीमत ?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए होटलों और धर्मशालाओं में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। जनवरी से 15 मार्च तक होटल रूम की कीमतें कई गुणा बढ़ गई हैं। विशेष स्नान पर्वों पर कीमतें अधिक हैं। पर्यटन विभाग ने होटलों को बुकिंग रेट से ज्यादा कीमत नहीं वसूलने की हिदायत दी है। शहर में 218 होटल 204 गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं हैं।
- मुख्य स्नान पर्वों पर 75 प्रतिशत होटल के कमरों की हो चुकी है बुकिंग
- प्रयागराज की 60 प्रतिशत धर्मशालाएं व गेस्ट हाउस भी किए जा रहे हैं बुक
अधिकांश विदेशी मेहमानों के कमरे बुक
महाकुंभ के लिए कीमत 30 से 45 हजार रुपये
मौजूदा समय में लग्जरी होटलों में कमरे प्रतिदिन के हिसाब से छह हजार रुपये से लेकर 13 हजार रुपये तक में मिल जाते हैं, इनकी संख्या 300 के करीब है, लेकिन महाकुंभ के लिए कीमत 30 से 45 हजार रुपये तक चली गई है।
अपेक्षाकृत कुछ सस्ते होटल, जिनके कमरे का किराया तीन से चार हजार रुपये है, वह 15 से 25 हजार रुपये में बुक हो रहे हैं। 75 प्रतिशत होटलों में मुख्य स्नान पर्वों पर कमरों की बुकिंग हो चुकी है।
50 पेइंग गेस्ट का पंजीकरण, मिलेंगी सभी सुविधाएं
पेइंग गेस्ट के रूप में अब तक 50 मकानों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है, जबकि लक्ष्य 200 का है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि जिन मकानों को लाइसेंस जारी किया जाएगा, उनकी सूची मेला प्रशासन की वेबसाइट और एप पर भी होगी। वहां से भी पर्यटक और श्रद्धालु पेइंग गेस्ट सुविधा के लिए संपर्क कर पाएंगे।
तीन जगह बनेगी टेंट कालोनी, 300 शिविर बनेंगे
महाकुंभ मेले में सुविधाओं से युक्त तीन टेंट कॉलोनी बसाई जाएगी। तीन हजार शिविर बनाए जाएंगे। शिविर में दो लोगों रहने के लिए कोजी बेडरूम, वेटिंग हाल, मॉडर्न टायलेट, संगमरमर की फर्श, वुडन फर्नीचर, ड्राइंग रूम होगा।