नोएडा में 300 ठिकानों पर पुलिस की दबिश ?
नोएडा में 300 ठिकानों पर पुलिस की दबिश:3 जोन में बनी 100 टीम, 65 तमंचे के साथ 83 बदमाश गिरफ्तार, 270 जिंदा कारतूस बरामद
अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी और असलहे की बरामदगी के लिए शुरू हुआ दो दिनों का अभियान समाप्त हो गया। इस दौरान जनपद के अलग-अलग हिस्से से छह पिस्टल, 65 तमंचे, 12 मैगजीन, 19 चाकू और 270 जिंदा कारतूस बरामद हुए। 83 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तीनों जोन के डीसीपी की अगुवाई में अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की 100 टीमों ने करीब 300 ठिकानों पर दबिश दी।
हथियारों की तस्करी करने वाले कई अन्य बदमाशों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों दादरी और दनकौर समेत अन्य थानाक्षेत्र में हुई मारपीट के दौरान असलहे का प्रयोग किया गया। आरोपियों तक असलहे कहां से आए इसकी जांच की गई। इसके बाद हथियारों के तस्करों की गिरफ्तारी और असलहे की बरामदगी के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का खाका तैयार किया गया।
एक साथ तीन जोन में कार्रवाई नौ और दस नवंबर को पुलिस ने एक साथ तीनों जोन में कार्रवाई की और व्यापक स्तर पर असलहे की बरामदगी की। इस दौरान कुल 80 केस आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए। नोएडा जोन में शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 30 केस दर्ज हुए। आरोपियों के पास से 25 तमंचा, 18 जिंदा कारतूस, एक खोखा और चार चाकू बरामद हुए। सेंट्रल नोएडा जोन भी हथियारों की बरामदगी में पीछे नहीं रहा। यहां अलग-अलग थाने में कुल 26 केस दर्ज हुए और 28 बदमाशों को 13 तमंचे, 14 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 13 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। ग्रेटरनोएडा जोन में सबसे ज्यादा बरामदगी ग्रेटर नोएडा जोन के थानों में कुल 24 केस दर्ज हुए। इसमें 25 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई। बदमाशों के पास से 27 तमंचे, छह पिस्टल, 12 मैगजीन बरामद हुई। यहां आरोपियों के पास से 238 जिंदा कारतूस, एक चाह पहिया वाहन, चार चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी बरामद हुई।