माल परिवहन की आड़ में टैक्स चोरी ..सीमा पार करवा रहे दलाल ?
अपनी बिल्टी पर नहीं पकड़े जाने की दे रहे हैं गारंटी ….
इंदौर (Tax Evasion)। माल परिवहन की आड़ में टैक्स चोरी का नया धंधा इंदौर में शुरू हुआ है। बिना बिल, बिना टैक्स और किसी दस्तावेज के माल मप्र के किसी भी कोने से लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली तक बिना रोक-टोक भेजने की गारंटी दी जा रही है।
जीएसटी महकमा भी टैक्स चोरी के गिरोह के आगे नतमस्तक दिख रहा है। गिरोह के दलाल खुद कारोबारियों के पास प्रस्ताव लेकर पहुंच रहे हैं। खास ट्रांसपोर्ट पर एक रकम चुकाने के ऐवज में टैक्स चोरी का लायसेंस दिया जा रहा है।
सरकार को चूना लगाने के इस तरीके को गारंटी वाली बिल्टी कहा जा रहा है। सांवेर रोड से लेकर लोहा मंडी तक टैक्स चोरी करवाने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं। व्यापारियों के पास कुछ खास एजेंटों का फोन जा रहा है।
ऐसी वस्तुओं और माल का व्यापार करने वालों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जिन पर टैक्स ज्यादा लगता है। मेटल स्क्रैप और दूसरे आयटम इस सूची में ऊपर हैं। व्यापारियों को गारंटी देने वाले ये एजेंट स्थानीय नेताओं के नाम का हवाला देने भी नहीं चूक रहे हैं। जीएसटी महकमा भी इससे पूरी तरह अनजान नहीं दिखता। अधिकारी इस रैकेट पर बोलने से बचते दिख रहे हैं।
टैक्स नहीं लगने का कर रहे दावा
दीपावली के ठीक पहले कारोबारियों के पास ऐसे एजेंटों के फोन पहुंचने लगे। फोन करने वाले अपना नाम युसुफ आगवान और झा बताते हैं। ये एजेंट सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के कारोबारियों-उद्योगपतियों को फोन कर अपने ट्रांसपोर्ट पर आने का न्यौता दे रहे हैं।
कारोबारियों से कहा जा रहा है कि दो महीने पहले से गारंटी वाली बिल्टी का काम शुरू किया है। व्यापारियों को मां बिजासन रोडलाइन नामक ट्रांसपोर्ट का पता बताया जाता है। व्यापारियों से कहा जाता है कि हमारी बिल्टी पर गारंटी रहेगी कि माल नहीं पकड़ा जाएगा। सुविधा के लिए बैठकर मोलभाव करने की बात भी कही जाती है।
200 गाड़ियां रोज भेज रहे
नईदुनिया ने टैक्स चोरी करवाने की गारंटी लेने वाले एजेंट युसुफ आगवान से स्क्रैप व्यापारी बनकर बात की। इस पर उसने बेखौफ कहा कि बिना किसी बिल, ई-वे बिल या वैध दस्तावेजों के 15 टन या 30 टन की गाड़ी भरवा दो। पूरे मप्र, दिल्ली और महाराष्ट्र तक माल गारंटी से भेज दिया जाएगा।
ड्रायवर को एक बिल्टी दी जाएगी जिस पर हमारा मार्का रहेगा। इसके बाद कोई भी अधिकारी पूरे प्रदेश में गाड़ी नहीं रोकेगा। हमारी रसीद रहेगी तो अधिकारी देखकर ही छोड़ देंगे। महाराष्ट्र और दिल्ली तक भी गाड़ी नहीं रुकेगी। एजेंट दावा कर रहा है कि हर दिन इंदौर से ही 200 गाड़ी स्क्रैप की भरवाकर भेजी जा रही है। उससे पूछा गया कि टैक्स चोरी रोकने के लिए बनी जीएसटी की स्पेशल विंग भी नहीं रोकेगी इस पर भी वह हामी भरता है।
मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा
मामला जानकारी में है या नहीं, मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। एंटी इवेजन विंग जांच कर रही है या नहीं, मैं यह भी नहीं बता सकता। आप मेरा कोई वर्जन न डालें। आपके पास कोई इनपुट है तो मुझे दे दें हम उसे दिखवा लेंगे। धनराजू एस, स्टेट जीएसटी कमिश्नर