भोपाल में पहली बार…महाशिवरात्रि पर महिला ACP ने ऐसा क्या किया?

भोपाल में पहली बार…महाशिवरात्रि पर महिला ACP ने ऐसा क्या किया? हो गई बड़ी कार्रवाई

भोपाल में डीसीपी रियाज इकबाल ने एसीपी से दो थानों की जिम्मेदारी वापस ली है. ड्यूटी में लापरवाही को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में किसी महिला एसीपी के खिलाफ पहली बार ऐसी कार्रवाई की गई है.

भोपाल में पहली बार...महाशिवरात्रि पर महिला ACP ने ऐसा क्या किया? हो गई बड़ी कार्रवाई

एसीपी अनीता प्रभा शर्मा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है. महाशिवरात्रि के दिन ड्यूटी से बिना सूचना के गैरहाजिर रहने के कारण एसीपी पर कार्रवाई हुई है. डीसीपी ने महिला अधिकारी से दो थानों का प्रभार ले लिया है. एसा मामला भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में पहली बार हुआ है, जब किसी एसीपी से इस तरह से कार्यभार वापस लिया गया हो. कार्रवाई की वजह शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में एसीपी की अनुपस्थिति बताई जा रही है.

महाशिवरात्रि के दिन राजधानी में कई शोभायात्राएं निकाली गईं.जिनमें सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. संवेदनशील इलाकों से गुजरने वाली इन यात्राओं के दौरान एसीपी अनीता प्रभा शर्मा को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन वे बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से गायब रहीं. इस लापरवाही के चलते डीसीपी जोन 3 के रियाज इकबाल ने उन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे दो थानों का चार्ज वापस ले लिया है.

पहली बार हुई इस तरह की कार्रवाईडीसीपी रियाज इकबाल ने एसीपी अनीता प्रभा शर्मा से कोतवाली और तलैया थानों की जिम्मेदारी वापस ली है. एसा पहली बार हुआ है जब भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के इतिहास में किसी एसीपी के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की गई है. इससे पहले किसी भी एसीपी से थाने का कार्यभार नहीं छीना गया था.

अब सिर्फ एक थाने की जिम्मेदारीएसीपी अनीता प्रभा शर्मा के पास कोतवाली, तलैया और श्यामला हिल्स, तीन थानों की जिम्मेदारी थी. लेकिन कार्रवाई के बाद अब उनके पास सिर्फ श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी रह गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *