बाहरी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों की सुरक्षा को दिल्ली पुलिस प्राथमिकता पर लेने के दावे करती है। लोगों से अपील की जाती है कि पुलिस से सत्यापन कराए बगैर घरेलू सहायक और केयर टेकर आदि को न रखें, लेकिन लापरवाही सामने आती है।
पुलिस का कहना है कि पिछले पांच वर्ष में चोरी और अन्य अपराध में शामिल 560 से अधिक घरेलू सहायकों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने पिछले साल कुटुंब एप लॉन्च किया था। इस एप पर 65,000 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया है। 

 

बुजुर्गों की सुरक्षा पर क्या बोली पुलिस?

सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के लिए सभी जिले के डीसीपी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठों की स्थापना की गई है। ये प्रकोष्ठ पुलिस और वरिष्ठ नागरिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं, जो सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से नियमित बैठकें, दौरे और अन्य पहलों की सुविधा प्रदान करते हैं।
बीट ऑफिसर उनके घरों में लगे कैमरे और सुरक्षा अलॉर्म जैसे उपकरणों की भी जांच करते हैं। भावनात्मक संकट और अकेलेपन से जूझ रहे बुजुर्गों की मदद भी करते हैं।
 

कोहाट एन्क्लेव में बुजुर्ग दंपती की नेबुलाइजर के पाइप से गला घोटकर दोनों की हत्या कर दी। 

बुजुर्गों के लिए जारी है विशेष हेल्पलाइन
पुलिसकर्मी शाम को वरिष्ठ नागरिकों से उनके घर जाकर मिलते हैं। जिनके स्वजन विदेश में रहते हैं, पुलिसकर्मी वीडियो कॉल कर उनसे बात कराते हैं। बुजुर्गों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन भी है। साथ ही उन्हें वरिष्ठ नागरिक कार्ड भी जारी किए गए हैं। बुजुर्गों का नियमित रूप से सुरक्षा ऑडिट भी किया जाता है।
दिल्ली में 2 दिन में हुई बुजुर्गों के साथ दूसरी बड़ी वारदात
उत्तरी-पश्चिमी जिला के अशोक विहार में सोमवार को दंपती के घर में घुसकर हाथ-पैर बांधकर लूट की वारदात को अंजाम देने की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि बुधवार को कोहाट एन्क्लेव स्थित एक फ्लैट में दंपती का शव मिलने से लोगों में भारी नाराजगी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पॉश एरिया में भी बुजुर्ग सुरक्षित नहीं हैं, तो आखिर कहां सुरक्षित रहेंगे। ऐसे में बुजुर्गों ने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए मांग की है कि इन दोनों वारदातों में जल्द से जल्द आरोपित पकड़े जाएं। 

चार दिन पहले ही रखा था काम पर

वहीं, पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि दंपती नए नौकर का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवा पाए थे। उन्होंने पुराने नौकर पर विश्वास करके इसको काम पर रख लिया था। नौकर शाम सात बजे आता था। पूरी रात दंपती की देखभाल करने के बाद सुबह आठ-नौ बजे चला जाता था।
काम पर रखने के चौथे ही दिन उसने वारदात को अंजाम दे दिया। स्थानीय निवासी बुजुर्ग सतपाल सिंह ने बताया कि हम सुरक्षित रहें, इसलिए पाश एरिया में रहने के आए हैं, लेकिन पिछले दोनों से देख रहा हूं कि इस जिले में लगातार बदमाश बुजुर्गो को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में अकेले रहने वाले बुजुर्गों में डर और खौफ का माहौल है। 

बुजुर्गों के साथ पहले हुईं वारदात

  • 2025 मार्च: अशोक विहार में बुजुर्ग दंपती और उनके घरेलू सहायक को बंधक बना बदमाश लाखों रुपये लूट ले गए।
  • फरवरी: शालीमार बाग में 61 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई, उनकी पत्नी और बेटी हमले में घायल हो गई थीं।
  • जनवरी: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में 69 वर्षीय राजन लांबा की उनकी फैक्ट्री में घुसकर दो लोगों ने हत्या कर दी।
  • 2024 नवंबर: पंचशील पार्क में 64 वर्षीय रोहित कुमार की उनके आवास पर पड़ोस में चार वर्ष पूर्व काम करने वाले घरेलू सहायक ने हत्या कर दी थी। अक्टूबर: 76 वर्षीय महिला को सफदरजंग एन्क्लेव स्थित उनके घर में बंधक बना घरेलू सहायक ने लूटपाट की गई।
  • अक्टूबर: हथियारबंद लुटेरे 81 वर्षीय सेवानिवृत्त डीआरडीओ वैज्ञानिक और उनकी पत्नी को बंधक बना चार करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण लूट लिए।
  • मई: जंगपुरा के 63 वर्षीय डाक्टर वाईसी पाल की घर में उनकी नौकरानी की मदद से उसके सहयोगियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।
  • मई: मौजपुर में 63 वर्षीय सीमा की घर में लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई।

बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में केयर टेकर पकड़ा गया

बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में पुलिस ने उनके पुराने केयर टेकर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह दिल्ली का ही रहने वाला है। उसी ने चार दिन पहले अपनी जगह रखवाए गए दूसरे केयर टेकर के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची थी।
ड्राइवर से पहले घरेलू सहायिका भी जब सोमवार सुबह काम पर आई थी तब घंटी बजाने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर वह वापस लौट गई थी। मंगलवार सुबह भी वह काम पर आइ थी। दरवाजा न खोलने पर वह लौट गई थी।