डराने लगा कोरोना, कई राज्यों में एक मई से 10 गुना बढ़े मामले

नई दिल्ली: देशभर में शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2.28 लाख हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6500 से अधिक हो गया. एक मई के बाद विशेष ट्रेनों से प्रवासियों के बड़े शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों में जाने के कारण ऐसे राज्यों की  संख्या दोगुनी हो गयी है, जहां कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक हजार से अधिक है, जबकि कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां यह आंकड़ा दस गुना या उससे अधिक बढ़ा है.

इस संख्या में इजाफे का कारण सात मई से शुरू हुई वे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी हैं, जिनमें विभिन्न देशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया.

देश में 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन भी क्रमबद्ध रूप से शुरू किया गया. वर्तमान में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने का पहला सप्ताह चल रहा है.

मंत्रालय के आज सुबह के आंकड़ों के अनुसार, देश में इस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या दो लाख 26 हजार 770 है और मृतक संख्या बढ़कर 6348 हो गयी है. एक मई से यदि तुलना की जाए तो मामलों की संख्या में छह गुना और मृतक संख्या में पांच गुना की वृद्धि हुई है.

विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा घोषित आंकड़ों के अनुसार पुष्ट मामलों की संख्या दो लाख 28 हजार 38 है जबकि मृतक संख्या 6557 है.

ऐसे राज्य, जहां संक्रमित मामलों की संख्या एक हजार या उससे अधिक है, इनकी संख्या 19 हो गयी है जो एक मई तक केवल 9 थी. ऐसे राज्य, जिनमें ऐसे मामलों की संख्या दस हजार थी, इनकी संख्या एक मई को केवल एक (महाराष्ट्र) थी जो अब बढ़कर तीन हो गई है. दो अन्य राज्य दिल्ली एवं गुजरात हैं.

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी पुष्ट संक्रमण मामलों की संख्या नौ हजार या इससे अधिक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *