कोरोना ने बढ़ाया MP विधानसभा उपचुनाव का बजट, 21 की जगह 71 करोड़ खर्च होने का अनुमान
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 26 सीटों पर आगामी दिनों उपचुनाव होने हैं. कोरोना संकट ने उपचुनाव का खर्च बढ़ा दिया है. एक अनुमान के मुताबिक कोरोना काल होने वाले उपचुनाव पर 50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा. अगर यही उपचुनाव सामान्य परिस्थितियों में आयोजित होते तो 21 करोड़ रुपए का खर्च आता. लेकिन उपचुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले इंतजामों के कारण कुल खर्च 71 करोड़ रुपए आने का अनुमान
मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच होने वाले विधानसभा उपचुनाव में केंद्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन की उन तमाम गाइडलाइन का पालन किया जाएगा जो संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है. मतदाताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर जैसे इंतजाम करने होंगे. इसके लिए हर एक विधानसभा सीट पर 2 करोड़ 73 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की तय संख्या 1500 से घटाकर 1000 करनी होगी.
इसके लिए उपचुनाव में 4500 पोलिंग बूथ बनाए जाने हैं. इन सभी पोलिंग बूथ पर अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सीय स्टाफ की व्यवस्था होगी. 58 लाख मतदाताओं के लिए मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर की करनी होगी. चुनाव सामग्री ईवीएम और वीवीपैट मशीन की खरीदी पर 50 करोड़ का अतिरिक्त खर्च भी आएगा. आपको बता दें कि साल 2018 में मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 180 करोड़ रुपए का खर्चा आया था.