दिल्ली: हजार से ज्यादा लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बी टेक छात्र समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

शभर में आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन लाखों लोगों के साथ ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग बैंक कर्मचारी बनकर पहले तो लोगों की कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन लेते हैं. इसके बाद उनकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा लेते हैं. ठगी के शिकार हुए लोग कुछ भी नहीं कर पाते हैं. दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही इस गैंग के पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक युवती भी शामिल है. राधा नाम की यह युवती बैंक एग्जीक्यूटिव बनकर लोगों को फर्जी कॉल करती थी और कैशबैक का लालच देकर यूजर के कार्ड की जानकारी हासिल कर लेती थी.

इस गैंग का मास्टरमाइंड एक बीटेक छात्र है जो अबतक एक हजार से ज्यादा लोगों को चूना लगा चुका है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गैंग अबतक एक हजार लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है. साथ ही यह गिरोह दिल्ली में पिछले दो साल से सक्रिय था.

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दरियागंज के रहने वाले एक डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस इस गैंग तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. दरअसल डॉक्टर विपिन भटनागर ने दरियागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके क्रेडिट कार्ड से अवैध ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, जब कि उनका क्रेडिट कार्ड उनके पास ही है. डॉक्टर विपिन के क्रेडिट कार्ड बंद कराने के बाद भी ठगों ने उनके क्रेडिट  कार्ड से ट्रांजेक्शन बंद नहीं की.

एक युवती समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उसी जगह पहुंच गई जहां से ट्रांजेक्शन की शुरुआत हुई थी. तब जाकर पुलिस को इस गैंग के बारे में जानकारी मिल सकी. सबसे पहले पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड पवन को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पवन ने अपने सभी साथियों के नाम उगल दिए. ये लोग फर्जी सिम से लोगों को कॉल करके अपना टारगेट बना रहे थे. अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *