84 लाख के पार पहुंचे देश के कुल कोरोना मामले, लेकिन सिर्फ 6.20% एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 47638 नए मामले सामने आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 84,11,724 तक पहुंच गया है।

नई दिल्ली। गुरुवार को देश में रोजाना कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 50 हजार के पार जाने के बाद आज शुक्रवार को एक बार फिर से कमी देखने को मिली है और आंकड़ा 50 हजार से नीचे आ गया है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके मुताबिक रोजाना कोरोना की वजह से होने वाली मृत्यु में भी गुरुवार के मुकाबले कमी दर्ज की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 47638 नए मामले सामने आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 84,11,724 तक पहुंच गया है।

कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 670 लोगों की जान गई है। गुरुवार को आंकड़ा 700 के पार चला गया है। अबतक यह वायरस देशभर में 124985 लोगों की जान ले चुका है।

हालांकि रोजना आने वाले मामलों के मुकाबले कोरोना से रोजाना ठीक होने वाले लोगों की संख्या अभी भी ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 7765966 दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 54157 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 92 प्रतिशत के ऊपर हो गई है।

देश में कोरोना वायरस से लोग अब तेजी से ठीक होने लगे हैं और नए मामले कम आ रहे हैं और यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 8189 की कमी आई है और अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 520773 रह गया है।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4.90 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 12.39 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 3.49 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 99.19 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 2.40 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है और भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर 56.14 लाख मामले सामने आए हैं और 1.61 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। रूस में भी 17.12 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 29 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। इन देशों के अलावा यूरोप में हालात तेजी से खराब होते जा रहे हैं। फ्रांस, इटली, जर्मनी और बेल्जियम जैसे देशों में संक्रमण फिर तेजी से फैलने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *