एनसीबी की एक और बड़ी कार्रवाई, भारती सिंह के बाद पति हर्ष लिंबाचिया भी गिरफ्तार
ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी की कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है. भारती सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले भारती सिंह को एनसीबी ने कल यानी शनिवार को गिरफ्तार किया था. दरअसल शनिवार को हर्ष से एनसीबी ने घंटो पूछताछ की थी जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है
-
दोनों ने कबूली ड्रग्स लेने की बात
जानकारी के मुताबिक हर्ष और भारती दोनों ने एनसीबी के सामने इस बात को कबूल कर लिया है कि वह ड्रग्स लेते थे. वहीं उनके घर और ऑफिस से भी ड्रग्स बरामद किया गया था जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है