अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी का मानवाधिकार’, दिशा रवि के समर्थन में उतरीं ग्रेटा थनबर्ग
ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये किसी भी लोकतंत्र (Democracy) का मूल हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया’ (Friday for Future India) के एक ट्वीट को री-ट्वीट (Re-Tweet) करते हुए ये लिखा.
भारत में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) के समर्थन में टूलकिट (Toolkit) ट्वीट करने के बाद विवादों में घिरी पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने शुक्रवार दिशा रवि (Disha Ravi) के समर्थन में ट्वीट किया. ग्रेटा ने ट्वीट में लिखा कि अभिव्यक्ति की आजादी (Freedom of Expression) और शांतिपूर्ण प्रदर्शन (Peaceful Protest) हर किसी का मानवाधिकार (Human Right) है. ग्रेटा ने अपने ट्वीट के साथ #StandWithDishaRavi का भी इस्तेमाल किया.
ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये किसी भी लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया’ के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए ये लिखा. इस ट्वीट में लिखा था कि फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया क्लाइमेट जस्टिस के लिए एक ग्लोबल आंदोलन का हिस्सा है. हम छात्रों का एक समूह हैं, जो उम्मीद की एक किरण के साथ एक ऐसा भविष्य बनाने की दिशा में काम करते हैं जो जिंदगी जीने लायक हो.
ग्रेटा थनबर्ग विवादों में तब आईं जब उन्होंने पिछले दिनों किसान आंदोलन के समर्थन में एक टूलकिट ट्वीट की थी. उनके इस ट्वीट के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और बेंगलुरू से एक अन्य पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि दिशा टूलकिट में संपादन करके खालिस्तानी ग्रुप को मदद कर रही थी.
दिशा रवि पर पुलिस का आरोप
पुलिस ने सोमवार को आरोप लगाया कि ग्रेटा थनबर्ग की ओर से ट्विटर पर किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट साझा किए जाने के बाद जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि ने सख्त कानून UAPA के तहत कार्रवाई के डर से स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता थनबर्ग को अपने पोस्ट को हटाने के लिए कहा था क्योंकि उस दस्तावेज में उसके नाम का भी जिक्र था.
तीन दिन की न्यायिक हिरासत
टूलकिट मामले में सुनवाई करते हुए शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुलिस ने उन्हें पांच दिन की हिरासत के बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन के सामने पेश किया था. पुलिस ने कहा कि फिलहाल दिशा रवि की हिरासत की जरूरत नहीं है. हालांकि पूरे मामले में सह-आरोपी शांतनु मुकुल और निकिता जैकब से पूछताछ के बाद दिशा से दोबारा पूछताछ हो सकती है.