UP: होली से पहले मातम! यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट में 4 की मौत, संभल में 5 की मौत
यूपी में होली से एक दिन पहले अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गयी है. यमुना एक्सप्रेस वे पर पेश आए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है
होली (Holi 2021) मनाने गांव जा रहे लोगों की कार डिवाइडर से टकराने के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Express Way) पर रविवार देर शाम भीषण हादसा पेश आया. तेज रफ़्तार से चल रही कार डिवाइड तोड़ते हुए दूसरी साइड में आ रही बस में टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. उधर यूपी के संभल में भी दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. ये दोनों भी सड़क हादसे थे और एक मामले में लोग होली मनाने के लिए घर जा रहे थे. दूसरे मामले में दो लोग दोस्तों के साथ होली मनाकर घर लौट रहे थे.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में छह वर्षीया बालिका समेत चार लोगों की मौत हुई है. रविवार शाम मारुती वेगनआर कार नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी और तेज रफ़्तार में होने के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया. कार संतुलन खोकर डिवाइडर तोड़ते हुए हाइवे के दूसरी तरफ चली गयी और आगरा की ओर से आ रही गौतम बुद्ध नगर डिपो की बस से टकरा गयी. कार में कुल छह लोग मौजूद थे जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक ये परिवार होली मनाने के लिए फर्रूखाबाद के जहान गंज के गांव जसी जा रहा था. परिवार उत्तम नगर दिल्ली में रह रहा था.
संभल में भी 5 की मौत
उधर संभल में गांव रसूलपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय बाइक को साइड मार दी. इस हादसे में 20 वर्षीय होरी लाल की मौत हो गयी. युवक होली मनाकर अपने ननिहाल से लौट रहा था. एक अन्य हादसा बुलंदशहर के जहांगीराबाद में सामने आया है. नोएडा से होली का त्योहार मनाने के लिए लौट रहे दुबारी कला निवासी संजीव गुप्ता और शिवम यादव की इस हादसे में मौत हो गयी.
तीनों की कार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी थी. एक अन्य हादसे में चन्दौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र में आटा में कैथल मार्ग पर तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. इस हादसे में हरि सिंह और रिंकू नाम के दो युवकों की मौत हो गयी. पुलिस ने शक जाहिर किया है कि दोनों नशे में थे और बाइक काफी तेज गति से चला रहे थे.