सतना में कोरोना पॉजिटिव जज के नाक-मुंह से आने लगा खून, कुछ ही घंटों में हुई मौत; छतरपुर में भी बढ़ी सख्ती

7 अप्रैल को दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उनकी नाक और मुंह से ब्लड आने लगा. जिसके बाद आनन फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Corona Update) के सतना (Satna Corona News) में कोरोना स्ट्रेन ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. बुधवार को शहर में 52 साल के अपर सत्र न्यायाधीश की कोरोना से मौत हो गई. भरहुत नगर में रहने वाले जिला न्यायालय में पदस्थ NDPS के स्पेशल जज 5 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आये थे. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें होम कोरंटीन में रखा था. 7 अप्रैल को दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उनकी नाक और मुंह से ब्लड आने लगा. जिसके बाद आनन फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल सूत्रों के अनुसार 2 अप्रैल को उनकी RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 5 अप्रैल को उन्होंने जब दोबारा जांच कराई तो वो पॉजिटिव आये. डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेट कर दिया था. उनका SPO2 98% था, लेकिन बुधवार को जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो शरीर पर लाल चकत्ते थे. जो थम्बोसिस के लक्षण हैं. परिजनों ने बताया अचानक से उन्हे सांस लेने में तकलीफ हुई और नाक से खून निकलने लगा था. जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया था. बता दें कि स्पेशल जज साहब का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार ही होगा.

छतरपुर में बढ़ी सख्ती

छतरपुर में बढ़ते कोरोना सकम्रण को लेकर प्रशासन अब सख्त हो गया है. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी सचिन शर्मा ने बुधवार को शहर के छत्रसाल चौक पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जो भी लोग बिना मास्क लगाए मिले उन्हे एक अनोखी सजा दी गई. उनके हाथ पर एक सील लगाई गई,जिसमे लिखा है कि कोरोना को लेकर लोगो को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना बचाव के लिए मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले. अब जब भी ऐसे लोग जिले में कहीं भी इस सील और बिना मास्क के पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ में सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर अस्थाई जेल में भेजा जाएगा.

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. इसी के चलते यह प्रयास किया गया है. जिससे उन लोगों को चयनित किया जाएगा जो बिना मास्क लगाए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. अब जब भी यह लोग इस सील के साथ में अन्य स्थान पर पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई जेल में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाही जिले में लगातार जारी रहेग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *