शर्मनाक: आपदा में भी कालाबाजारी
800 रुपए का ऑक्सीफ्लो मीटर 8 हजार रुपए में बेच रहा था मेडिकल एजेंसी संचालक, किया गिरफ्तार
- क्राइम ब्रांच की टीम ने अशोक मेडिकल एजेंसी के संचालक को रंगे हाथ पकड़ा
- अब तक बेच चुका है आधा दर्जन ऑक्सीफ्लो मीटर
यह शर्मनाक है आपदा में भी लोग कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने बुधवार शाम थोक दवा मार्केट में अशोक मेडिकल एजेंसी के संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह 800 रुपए के ऑक्सीफ्लो मीटर को 10 गुना दाम बढ़ाकर 8 हजार रुपए में बेच रहा था। उसने उपकरण बेच भी दिया था, तभी क्राइम ब्रांच पहुंच गई। मेडिकल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार कर काला बाजारी और आपदा प्रबंधन का उल्लघन का मामला दर्ज किया गया है। उसके पास से कुछ फ्लोमीटर भी बरामद हुए हैं। अभी तक वह आधा दर्जन ऑक्सीफ्लो मीटर बेचना कुबूल कर चुका है।
DSP क्राइम विजय भदौरिया ने बताया कि हुजरात रोड पर स्थित अशोक मेडिकल एजेंसी का संचालक अशोक कुमार नागरानी को कालाबाजारी करते हुए पकड़ा है। कुछ दिन से खबर मिल रही थी कि हुजरात रोड पर थोक दवा मार्केट में अशोक मेडिकल सहित अन्य कुछ मेडीकल एजेसी वाले मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर रहे है।
क्राइम ब्रांच की टीम सिविल ड्रेस में वहां तैनात कर दी गई। मेडिकल पर आने-जाने वाले ग्राहकों पर टीम नजर रखे थी। तभी एक ग्राहक ने आकर अशोक मेडिकल एजेंसी पर मेडिकल उपकरण की कालाबाजारी का खुलासा किया। उसने कुछ सबूत भी दिखाए।
कालाबाजारी से पीड़ित युवक की आंख भर आई
क्राइम ब्रांच की टीम कुछ दिनों से मेडिकल के आस-पास ही घूम रही थी। वह लोग इतनी सावधानी बरत रहे थे कि संचालक को उन पर संदेह न करे। बुधवार को अशोक मेडिकल से एक ग्राहक ऑक्सी फ्लोमीटर लेकर निकला। उसकी आंखों में आंसू थे। क्राइम ब्रांच की टीम को संदेह हुआ। उसे रोककर पूछा तो वह रो पड़ा। जब उससे पूछताछ की, तो बोला घर के एक सदस्य की जान खतरे में है। उसे ऑक्सी फ्लोमीटर की जरूरत थी। मेडिकल पर आया, तो 800 रुपए के उपकरण के 8 हजार रुपए बताए। चूंकि जान बचानी थी, इसलिए किसी तरह पैसों के इंतजाम किया और यह ऑक्सीफ्लो मीटर खरीदा। पुलिस ने युवक विजय कुमार से आवेदन लिया फिर कार्रवाई की गई।