Uttar Pradesh: दो महीने बाद फिर खुला ताजमहल, एक बार में 650 पर्यटक ही कर पाएंगे दीदार

आगरा में स्थित ताजमहल को कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद 16 जून से खुलने जा रहा है. इसके साथ ही ताजमहल में एक बार में 650 से ज्यादा पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) के प्रकोप की वजह से बंद किए गए आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल बुधवार से फिर दीदार के लिए तैयार है. लेकिन (Covid-19) नियमों के चलते अभी एक बार में 650 से ज्यादा पर्यटकों को इजाजत नहीं दी जाएगी.

जिले के डीएम पी एन सिंह ने आदेश जारी कर कहा  कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद 16 जून से ताजमहल खुलने जा रहा है. ताजमहल में एक बार में 650 से ज्यादा पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. फिलहाल आगरा में ताजमहल के साथ ही आगरा किला, सिकंदरा समेत सभी स्मारक कल से खुलने जा रहे हैं.

पर्यटन उद्योग को होगा फायदा

दरअसल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते आगरा में 16 अप्रैल को ताजमहल समेत सभी स्मारक पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे. अब प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. बता दें कि ताजमहल समेत अन्य स्मारकों को बुधवार से खोले जाने के निर्णय से दो महीनों से निराशा में डूबे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में उम्मीद जगी है.

सभी स्मारकों को किया गया कोरोना मुक्त

स्थानीय जिला प्रशासन ने मंगलवार को ताजमहल समेत अन्य सभी स्मारकों को कोरोनामुक्त किया गया. वहीं ताजमहल के पूर्वी द्वार पर दुकानदार भी सैलानियों के स्वागत के लिए तैयारियां करते नजर आए. स्थानीय जिला प्रशासन के मुताबिक पर्यटकों को अभी सीमित संख्या में ही स्मारकों में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं टिकट विंडो बंद रहेंगी और टिकट ऑनलाइन बुक होगी. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

बिना मास्क के नही होगी एंट्री

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) के अधीक्षण पुरातत्वविद् (आगरा सर्कल) वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल समेत सभी स्मारकों में किसी को भी बिना मास्क के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. वहीं स्मारकों में गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *