शराब के शौकीनों के लिए एडवाइजरी:शराब दुकान संचालकों से कहा- आने वाले ग्राहकों को टीका लगवाने और गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहें
इंदौर जिला प्रशासन ने जिले में मौजूद शराब के शौकीनों के लिए एडवाइजरी जारी की है। शराब दुकानदारों से कहा है कि वे दुकान पर शराब लेने के लिए आने वाले ग्राहकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहें।
कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है, वर्तमान में वैक्सीनेशन के लिए हर वर्ग के लोगों को बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेना होगा। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया,जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 175 दुकानें हैं। सभी संचालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा है कि दुकान पर आने वाले ग्राहक को काउंटर पर वैक्सीन के लिए कहें। उसे यह भी समझाइश दें, वैक्सीन जरूरी है। सभी को पहले से ही कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने और सैनिटाइजेशन को लेकर निर्देश दिए हैं।
सोमवार को कुल 2,36,676 लोगों को टीका लगा, लेकिन कोविन पोर्टल पर रात तक 2,25, 676 की ही एंट्री की जा सकी। इनमें से एक लाख दो हजार 538 महिलाएं और एक लाख 23 हजार 138 पुरुष हैं। यानी 45.43 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी रही।