गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा ने क्राइम ब्रांच को दी 25 लाख की घूस’, पोर्नोग्राफी मामले में फरार आरोपी यश ठाकुर का दावा

यश ठाकुर ने राज कुंद्रा के साथ ही मुंबई क्राइम ब्रांच पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. जब कि वह खुद पोर्नोग्राफी मामले (Pronographi Case) में आरोपी हैं. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में एक फरार आरोपी ने बड़ा दावा किया है. आरोपी यश ठाकुर के दावे से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं. यश ठाकुर ने दावा किया है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपये रिश्वत (Bribe To Crime Branch) के तौर पर दिए थे. यश का यहां तक कहना है कि पुलिस ने उनसे भी घूस मांगी थी. उनके इस दावे के बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है.

यश ठाकुर (Yash Thakur) ने दावा किया है कि इस मामले में उन्होंने मार्च में महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत भी की थी. उन्होंने इस बारे में एक ईमेल लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि एक क्राइम ब्रांच अधिकारी ने राज कुंद्रा से 25 लाख रुपये घूस ली है. उनका कहना है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Buero) ने इस मेल को अप्रैल में ही मुंबई पुलिस कमिश्नर को जांच के लिए भेज दिया था.

‘क्राइम ब्रांच ने ली राज कुंद्रा से घूस’

बता दें कि यश ठाकुर खुद पॉर्न फिल्म मामले में आरोपी है. उस पर भी केस दर्ज किया गया है. फिलहाल वह फरार है.शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार देर रात को गिरफ्तार किया गया था. 23 जुलाई तक वह किला कोर्ट पुलिस की रिमांड पर हैं. पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके बहनोई प्रदीप बख्शी की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आ रही हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने केनरीन कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

राज कुंद्रा के बहनोई पर भी कसा शिकंजा

मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि राज कुंद्रा के रिश्तेदार प्रदीप बख्शी ही यूके में रहकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पोर्नोग्राफिक कंटेंट अपलोड कर रहे थे. उन्हें भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. इससे पहले बुधवार देर शाम मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर रेड भी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *