फिर शुरू हुआ विपक्ष का हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष के सांसदों और अन्य प्रमुख नेताओं को मंगलवार सुबह ब्रेकफास्ट पर आमंत्रित किया. राहुल गांधी के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की यह बैठक दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब (Constitutional Club) में आयोजित की जा रही है.
संसद का मानसून सत्र जारी है. सोमवार से मानसून सत्र का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. इससे पहले दोनों हफ्ते सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते प्रभावित रही. किसान कानूनों, पेगासस स्पाईवेयर, कोविड-19 और महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष केंद्र पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र संसद में इन मुद्दों पर चर्चा करने से बच रहा है. इसी के चलते संसद के दोनों सदन लगातार स्थगित हो रहे हैं. वहीं मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष के सांसदों और अन्य प्रमुख नेताओं को मंगलवार सुबह ब्रेकफास्ट पर आमंत्रित किया. राहुल गांधी के साथ विपक्षी दलों के नेताओं की यह बैठक दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब (Constitutional Club) में आयोजित की जा रही है.