मध्य प्रदेश में नौ माह में 12 लाख लीटर से अधिक मिलावटी शराब जब्त
मध्य प्रदेश में कच्ची, हाथ भट्टी, केमिकल से बनी शराब के प्रकरण भी बड़ी संख्या में दर्ज।इंदौर, जबलपुर और उज्जैन जोन में सबसे ज्यादा मामले।
भोपाल (नईदुनिया स्टेट ब्यूरो)। प्रदेश में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बीच अवैध शराब की बिक्री का बड़ा खेल सामने आया है। हर शहर में अवैध शराब बेची जा रही है। 15 अक्टूबर 2020 से तीन अगस्त 2021 तक 12 लाख 20 हजार 295 लीटर अवैध शराब प्रदेशभर से जब्त की गई।
अवैध शराब के परिवहन में लगे 2021 चार व दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब का परिवहन काफी ज्यादा हो रहा है। पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण इसके गवाह हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की मुस्तैदी से अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर अंकुश लग रहा है। पुलिस हर जोन में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जोन– कुल प्रकरण– आरोपित
भोपाल– 6551 — 6588
इंदौर– 18237 — 18475
जबलपुर– 15583 — 17474
ग्वालियर– 5171 — 4888
चंबल– 3403 — 4302
उज्जैन– 10311 — 13808
रीवा– 8424 — 8472
होशंगाबाद (नर्मदापुरम) — 6137 — 5937
सागर– 8098 — 8289
शहडोल– 3908 — 3831
रेल भोपाल — 35 — 33
केमिकल से बनी शराब सबसे ज्यादा उज्जैन में
बिना हाथ भट्टी की केमिकल (स्प्रिट आदि) से बनी सबसे अधिक शराब उज्जैन जोन में जब्त की गई। यहां से 32 हजार 399, भोपाल से 13 हजार 691 तो इंदौर से 12 हजार 718 लीटर केमिकल से बनी शराब जब्त की गई। पूरे प्रदेश से जब्त इस तरह की शराब का आंकड़ा 79 हजार 648 लीटर का रहा।