मध्‍य प्रदेश में नौ माह में 12 लाख लीटर से अधिक मिलावटी शराब जब्त

मध्‍य प्रदेश में कच्ची, हाथ भट्टी, केमिकल से बनी शराब के प्रकरण भी बड़ी संख्या में दर्ज।इंदौर, जबलपुर और उज्जैन जोन में सबसे ज्यादा मामले।

भोपाल (नईदुनिया स्टेट ब्यूरो)। प्रदेश में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बीच अवैध शराब की बिक्री का बड़ा खेल सामने आया है। हर शहर में अवैध शराब बेची जा रही है। 15 अक्टूबर 2020 से तीन अगस्त 2021 तक 12 लाख 20 हजार 295 लीटर अवैध शराब प्रदेशभर से जब्त की गई।

जब्त की गई शराब में देशी, विदेशी, हाथ भट्टी और केमिकल से निर्मित शराब शामिल है। अवैध शराब के सबसे अधिक मामले इंदौर, जबलपुर और उज्जैन जोन में दर्ज किए गए हैं। सभी जोन में आरोपितों की संख्या और जब्त शराब की मात्रा काफी ज्यादा है। कुल मामलों में प्रदेशभर से 94 हजार 481 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब का मूल्य 31 करोड़ 32 लाख 22 हजार 87 रुपये है।

अवैध शराब के परिवहन में लगे 2021 चार व दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब का परिवहन काफी ज्यादा हो रहा है। पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण इसके गवाह हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की मुस्तैदी से अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर अंकुश लग रहा है। पुलिस हर जोन में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

जोनवार कार्रवाई

जोन– कुल प्रकरण– आरोपित

भोपाल– 6551 — 6588

इंदौर– 18237 — 18475

जबलपुर– 15583 — 17474

ग्वालियर– 5171 — 4888

चंबल– 3403 — 4302

उज्जैन– 10311 — 13808

रीवा– 8424 — 8472

होशंगाबाद (नर्मदापुरम) — 6137 — 5937

बालाघाट– 2424 — 2384

सागर– 8098 — 8289

शहडोल– 3908 — 3831

रेल भोपाल — 35 — 33

केमिकल से बनी शराब सबसे ज्यादा उज्जैन में

बिना हाथ भट्टी की केमिकल (स्प्रिट आदि) से बनी सबसे अधिक शराब उज्जैन जोन में जब्त की गई। यहां से 32 हजार 399, भोपाल से 13 हजार 691 तो इंदौर से 12 हजार 718 लीटर केमिकल से बनी शराब जब्त की गई। पूरे प्रदेश से जब्त इस तरह की शराब का आंकड़ा 79 हजार 648 लीटर का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *