इंदौर में अतिक्रमण पर लगाए लाल निशान:बायपास पर 650 अवैध होटल, ढाबे सहित अन्य अतिक्रमण किए चिह्नित, अब हटाए जाएंगे
इंदौर बायपास के दोनों तरफ 4-4 लेन के सर्विस रोड से लगकर 45 मीटर के कंट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शोरूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माण सर्वे में अवैध पाए गए थे, जिस पर गुरुवार को लाल निशान लगाने की कारवाई की गई। आयुक्त ने लोगों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील भी की है। जिसके बाद नोटिस तामिल कर रिमूहव्ल की कारवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक मास्टर प्लान में बायपास को भविष्य में यातायात बढ़ने पर लेन व सर्विस लेन बढ़ाने का प्रावधान है। जिसमें ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शोरूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणों सहित कुल 650 से अधिक निमार्णों का सर्वे किया गया था। इसमें कई निर्माण नगर निगम की बिना अनुमति के होना पाए गए थे। इस मामले में गुरुवार को निशान लगाकर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए शुरुआत की गई। अधिकारियों के मुताबिक एक से दो सप्ताह में यहां अतिक्रमण तोड़ने का काम भी किया जाएगा।