डिप्टी सीएम के विभाग में CM का दखल:योगी ने सड़कों को गड्‌ढामुक्त बनाने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई; केशव मौर्य पहुंचे कल्याण सिंह की अस्थि विसर्जित करने प्रयागराज

सीएम आदित्यनाथ योगी ने उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्‌ढा मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार शाम 6.30 बजे बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें अगले एक महीने चलने वाले अभियान की रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव समेत लोक निर्माण विभाग (PWD) के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

लोक निर्माण विभाग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास है, लेकिन वे इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक के वक्त डिप्टी सीएम मौर्य प्रयागराज में रहेंगे। यहां वह दिवंगत कल्याण सिंह के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। हालांकि, यह कार्यक्रम दोपहर चार बजे का बताया जाता है।

ये 3 सवाल खड़े हो रहे हैं?

  1. आखिर केशव मौर्य अपने ही विभाग के इतने बड़े कार्यक्रम में क्यों नहीं शामिल हो रहे हैं?
  2. यदि कल्याण सिंह के अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम तय था, तो सीएम एक दिन बाद भी बैठक कर सकते थे?
  3. चूंकि बैठक शाम 6:30 बजे होनी है, ऐसे में केशव मोर्य प्रयागराज से आकर भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते थे।

एक महीने चलेगा अभियान

योगी सरकार बनने के बाद से हर साल बरसात के बाद यूपी में गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान चलाया जाता है। इस बार यह अभियान 20 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा।

कानपुर में डिप्टी सीएम ने किया था ऐलान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 6 सितंबर को कानपुर नगर में हुए एक कार्यक्रम में कहा था कि अगले एक महीने में अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लें। इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। काम गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिए अभियंता निगरानी करें और मौके पर जाकर जांच करें। ये आदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए थे।

केशव मार्य ने कहा है कि सड़कों के टूटने का कारण पूछा तो PWD के मुख्य अभियंता ने बताया कि पाइप लाइन फटने की वजह से सड़कें खराब हो रही हैं। इस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जल निगम या कोई अन्य विभाग बिना पीडब्ल्यूडी या नगर निगम की अनुमति के कोई सड़क न खोदे। जल निगम किसी भी सड़क को खोदता है तो खुद सड़क नहीं बनाएगा, बल्कि जिस विभाग की सड़क है वही बनाएगा।

प्रयागराज में दो कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम

  • शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य प्रयागराज में 12:25 बजे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के समीक्षा बैठक करेंगे।
  • इसके बाद विभागीय प्रयागराज के भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
  • दूसरे कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वीवीआईपी घाट संगम पर स्व. पूर्व सीएम कल्याण सिंह की अस्थियों के विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *