ED राजनीतिक बदला लेने की एजेंसी बन चुकी है’, AAP के नेशनल सेक्रेट्री को जांच एजेंसी का नोटिस मिलने पर भड़के राघव चड्ढा

आप विधायक (AAP MLA) सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ ईडी दो FIR पहले ही दर्ज कर चुकी है. यो दोनों मामले ड्रग्स ट्रैफिकिंग और फर्जी पासपोर्ट से जुड़े हुए हैं. खैरा के खिलाफ मनी लांड्रिंग एंगल से ED लगातार जांच कर रही है.

ईडी (ED) द्वारा आम आदमी पार्टी के नेशनल सेक्रेट्री को नोटिस जारी किए जाने के बाद राधव चड्ढा (Raghav Chadha) ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की पसंदीदा संस्था ईडी ने आप को लव लेटल भेजा है. यह नोटिस 10 सितंबर को पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) के नाम पर भेजा गया है. उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 22 सितंबर को सुबह साढ़े 11 बजे ईडी के सामने पेश होने का निर्देश जारी किया गया है.

राघव चड्ढा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) की यही नीति है कि जब वह विरोधी पार्टी को चुनाव में नहीं हरा पाती है तो वह किरदार को ही खत्म करने की कोशिश में जुट जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी आप और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  की लोकप्रियता से इतना डर गई है कि सारे घोड़े खोल दिए हैं. उन्होंने बीजेपी पर ईडी द्वारा आप और केजरीवाल के उत्पीड़न का आरोप लगाया.

‘राजनीतिक बदला लेने की एजेंसी बनी ED’

आप नेता ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को ईडी का ऑफिस भी डीडीयू मार्ग पर शिफ्ट कर देना चाहिए. इसके साथ ही राघव चड्ढा ने ईडी पर बीजेपी के फ्रंट प्रकोष्ठ के तौर पर काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ईडी अब राजनीतिक बदला लेने की एजेंसी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हो या गुजरात, बीजेपी में जो भी भूचाल आया है उसकी वजह सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है.

बता दें कि ईडी द्वारा नोटिस भेजे जाने का मामला आप के पार्टी फंड से जुड़ा हुआ है. दरअसल पार्टी के नेशनल सेक्रेट्री पंकज गुप्ता के कहने पर ही पंजाब आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा अमेरिका गए थे. वहां पर आप विधायक ने पार्टी फंड के तौर पर 1 लाख डॉलर जुटाए थे. ईडी अब यही जानना चाहती है कि आखिर ये फंड आया कहां से. आखिर किस सोर्स से यह पैसा इकट्ठा किया गया है. इस मामले पर पूरी जानकारी हासिल करने के लिए ही जांच एजेंसी ने पंकज गुप्ता को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

आप विधायक खैरा पर पहले से दर्ज हैं दो FIR

आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ ईडी दो FIR पहले ही दर्ज कर चुकी है. यो दोनों मामले ड्रग्स ट्रैफिकिंग और फर्जी पासपोर्ट से जुड़े हुए हैं. खैरा के खिलाफ मनी लांड्रिंग एंगल से ED लगातार जांच कर रही है. इससे पहले इनकम टेक्स विभाग ने भी पार्टी फंड को लेकर आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *