आपकी उड़ान को बदलकर रख देगा आने वाला साल, 5 बड़े बदलावों से मिलेंगे ज्यादा विकल्प और सस्ती फ्लाइट्स
देश में सोमवार से डोमेस्टिक फ्लाइट्स 100% क्षमता के साथ ऑपरेट होने लगेंगी। सरकार ने फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ये फैसला लिया है। इसके साथ ही कोरोना की वजह से करीब 18 महीने से अलग-अलग रिस्ट्रिक्शंस के साथ उड़ान भर रही एयरलाइन इंडस्ट्री को अब राहत मिलने की उम्मीद है।
इसके साथ ही आने वाला साल एविएशन सेक्टर के लिए कई नई और सुखद खबरें ला सकता है। जेट एयरवेज की वापसी हो या अकासा की लॉन्चिंग या फिर एअर इंडिया का दोबारा टाटा के पास जाना, ये सभी आने वाले वक्त में इस इंडस्ट्री की सूरत बदलने वाले कदम साबित हो सकते हैं।
ग्राफिक में समझिए, वो वजहें जिनकी वजह से आने वाले कुछ महीनों में भारतीय एविएशन इंडस्ट्री नई ऊंचाइयों को छूने वाली है…