देश पर जानलेवा ड्रग्स का साया …..महाराष्ट्र में हर साल औसतन 34 लोगों की नशाखोरी से होती है मौत, राजस्थान में नशे से मौतें 61% घटीं

देश में पिछले तीन वर्षों में हर साल औसतन 112 लोगों की मौत नशाखोरी की वजह से हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि ड्रग्स की ओवरडोज से मौत होने की घटनाओं में 20 फीसदी की कमी आई है। क्रूज ड्रग्स पार्टी की वजह से सुर्खियों में आए महाराष्ट्र में 2017 से 2019 के बीच कुल 102 लोगों की मौत नशाखोरी की वजह से हुई है। NCRB के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में औसतन हर साल करीब 34 लोगों की मौत नशाखोरी के कारण होती है।

राजस्थान में नशाखोरी से मौत 61 फीसदी घटी
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में 2017 में 125, 2018 में 153 और 2019 में 60 लोगों की मौत नशाखोरी की लत की वजह से हुई। इस प्रकार राजस्थान में 2018 की तुलना में 2019 में नशाखोरी की वजह से होने वाली मौतों की संख्या में 60.78 फीसदी की कमी आई है। मध्य प्रदेश में 2017 से 2019 के बीच नशाखोरी के चलते कुल 140 लोगों की मौत हुई है। इसमें 22 महिलाएं और 118 पुरुष शामिल हैं।

NCRB के अनुसार देश में 2019 में 704 लोगों की जान नशाखोरी की वजह से गई। इसमें सबसे अधिक 108 लोगों की जान तमिलनाडु में गई। जबकि कर्नाटक में 67 और उत्तर प्रदेश में 64 लोगों की मौत नशे की लत की वजह से हुई। 2017 में ड्रग्स के ओवरडोज से सर्वाधिक 125 लोगों की जान राजस्थान में गई थी, जबकि 2018 में भी राजस्थान में ही सर्वाधिक 153 मौत नशाखोरी की वजह से ही हुई।

“उड़ता पंजाब” में क्या है नशाखोरी की स्थिति
अभिनेता शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म “उड़ता पंजाब” में युवाओं में नशाखोरी की लत को दिखाया गया था। पंजाब में 2019 में 45, 2018 में 78 और 2017 में 71 लोगों की मौत नशाखोरी की वजह से हुई। गौरतलब है कि 2019 में देश में नशाखोरी की वजह से हुई कुल मौत में से पंजाब में 6 फीसदी मौत हुई। 2017 में यह आंकड़ा 9.5 फीसदी और 2018 में 9 फीसदी था।

देश में नशाखोरी से मौत के आंकड़े :-

2019 में 704 मौत

2018 में 875 मौत

2017 में 745 मौत

देश के प्रमुख राज्यों में नशाखोरी के चलते तीन वर्षों में हुई मौतें

क्रमांक राज्य 2019 2018 2017 कुल मौत
1 राजस्थान 60 153 125 338
2 महाराष्ट्र 7 28 67 102
3 मध्य प्रदेश 44 77 19 140
4 उत्तर प्रदेश 64 88 84 236
5 तमिलनाडु 108 46 48 202
6 कर्नाटक 67 91 81 239
7 गुजरात 49 32 31 112

(सोर्स :NCRB)….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *