सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण स्थान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, पीएम-उपराष्ट्रपति के आवास की लोकेशन से जुड़ा है मामला
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इसी साल 5 जनवरी को केंद्र सरकार (Central Government) की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना (Central Vista Project) को हरी झंडी दी थी. सेंट्रल विस्टा परियोजना को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) के तहत प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के आवास के निर्माण से संबंधित स्थान के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार (Central Government) से तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है. दरअसल, पीएम और उपराष्ट्रपति का आवास इस प्रोजेक्ट के तहत ऐसी जगह पर बन रहा है, जो सार्वजनिक स्थल के दायरे में आता है. कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को करेगा.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इसी साल 5 जनवरी को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना को हरी झंडी दी थी. सेंट्रल विस्टा परियोजना को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं. याचिकाओं में इस परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी दिए जाने और इसके लिए भूमि उपयोग में बदलाव समेत अनेक बिंदुओं पर सवाल उठाए गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी आधारशिला
केंद्र सरकार ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि इस परियोजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं का निपटारा होने तक निर्माण कार्य या इमारतों को गिराने या पेड़ों को काटने जैसा कोई काम नहीं किया जाए. परियोजना का शिलान्यास कार्यक्रम पिछले साल 10 दिसंबर को आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद भवन (Parliament House) की नयी इमारत की आधारशिला रखी थी.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत एक नए संसद भवन और एक नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाना है, जिसमें प्रधानमंत्री और उप-राष्ट्रपति के आवास के साथ-साथ कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालयों के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय का निर्माण होना है. प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर के क्षेत्र को नए सिरे बसाया जा रहा है. ये पूरी परियोजना करीब 20,000 करोड़ रुपए की है.
संसद को क्यों कहा जा रहा ‘सेंट्रल विस्टा’
सेंट्रल विस्टा राजपथ के दोनों तरफ के इलाके को कहते हैं. राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के करीब प्रिंसेस पार्क का इलाका इसके अंतर्गत आता है. सेंट्रल विस्टा के तहत राष्ट्रपति भवन, संसद, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, उपराष्ट्रपति का घर आता है. इसके अलावा नेशनल म्यूजियम, नेशनल आर्काइव्ज, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स (IGNCA), उद्योग भवन, बीकानेर हाउस, हैदराबाद हाउस, निर्माण भवन और जवाहर भवन भी सेंट्रल विस्टा का ही हिस्सा हैं. सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के इस पूरे इलाके को रेनोवेट करने की योजना को कहा जाता है.