अब मेडिकल पॉलिटिक्स:9 मेडिकल कॉलेज के जरिए जातिगत आधारित 250 विधानसभा सीटों पर दांव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिद्धार्थनगर से राज्य को 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। इन मेडिकल कॉलेज के सहारे भाजपा राजनीतिक गणित भी बिठाने में लगी हुई है। पूरब से पश्चिम तक करीब 250 सीटों पर नजर है।
राजनीतिक समीकरण जानिए-
- पिछड़े पूर्वांचल में 6 मेडिकल कॉलेज के जरिए 162 सीटों पर फोकस है। 28 जिलों में 162 सीटों में से भाजपा ने 2017 में 115 सीटें जीती थी।
- पश्चिमी यूपी के एटा जिले में मेडिकल कॉलेज देकर आसपास के जिलों को भी फायदा पहुंचाया है। यहां 25 जिलों की 136 सीटों में से 106 सीट पर भाजपा का कब्जा है। यहां एटा के आसपास लगभग 50 से 60 सीटों पर भाजपा का फोकस है। यहां किसान आंदोलन का असर भी कम है।
- सेंट्रल यूपी की बात करे तो फतेहपुर और हरदोई को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। यहां भाजपा का 93 सीट में से 78 पर कब्जा है। मेडिकल कॉलेज से आसपास के जिलों में भी इसका फायदा मिलेगा। यहां कम से कम 50 सीटों पर फायदा भाजपा को दिख रहा है।
राजनीति के मेडिकल कॉलेज के बारे में जानिए-
खबरें और भी हैं…